Ertiga की बढ़ती लोकप्रियता, 78% हुई सेल ग्रोथ, जाने कीमत और नए फीचर्स

Maruti Ertiga : भारतीय ग्राहकों को 7 सीटर कर काफी ज्यादा पसंद आ रही है। एसयूवी के बाद लोग इन कारों को खरीदना काफी पसंद कर रहे हैं। इसी सेगमेंट में रेनॉल्ट ट्राइबर, मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस जैसी शानदार कारें आती है।

इसमें भी मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि यह काफी कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है। मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) ने साल 2024 के पहली छमाही में कुल 87842 यूनिट की बिक्री की है जो इस बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कर बनाता है।

पिछले साल के मुकाबले यह सेल काफी अच्छी है। 2023 के पहले छमाही में मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) के कुल 49332 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसलिए सालाना आधार पर देखा जाए तो इस कार ने 78 फीसदी का ग्रोथ हासिल किया है।

Maruti Ertiga की लाजवाब कीमत, फीचर्स भी अच्छेमारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) कंपनी की सबसे अच्छी 7 सीटर कार है। इसकी एक शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए से शुरू होकर 13.02 लाख रुपए तक जाती है।

इस कीमत में आपको फीचर्स के तौर पर एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट, 7 इंच का स्मार्ट प्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयर बैग, एबीएस टेक्नोलॉजी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और भी काफी कुछ मिल जाता है।

Maruti Ertiga में मिलता है इंजन विकल्प

मारुति अर्टिगा में कंपनी द्वारा 1.5 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस कार के द्वारा 103 बीएचपी का पावर और 136 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है। इसमें आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

यह का पेट्रोल के साथ 20 किलोमीटर और सीएनजी के साथ 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे देती है। हालांकि इसका सीएनजी मॉडल थोड़ा कम पावर जेनरेट करता है लेकिन यह काफी ज्यादा किफायती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.