भारतीय कार मार्केट में एसयूवी सेगमेंट के दबदबे के बीच कुछ सेडन कारों ने मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाकर रखी है। इन्हीं में से एक है होंडा अमेज (Honda Amaze) जिसका मार्केट में मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई ऑरा जैसी कारों से होता है।
एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, अब जापानी दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी पॉपुलर सेडान अमेज के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अपकमिंग अपडेटेड होंडा अमेज को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया जिससे इसके डिजाइन और कई इंर्पोटेंट फीचर्स का खुलासा हो गया है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपडेटेड होंडा अमेज की एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए जाएंगे और कर अगले साल यानी 2025 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं अपडेटेड होंडा अमेज के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी हो सकती है डिजाइन
अपकमिंग अपडेटेड होंडा अमेज में डिजाइन के तौर पर इसके हेडलैंप और रेडिएटर ग्रिल में बदलाव किया जा सकता है। इसके अलावा अपकमिंग न्यू जनरेशन होंडा अमेज में नई डिजाइन वाली एलइडी टेल लाइट और नए व्हील डिजाइन देखने को मिलेंगे।
बता दें की अपकमिंग सेडन की डिजाइन थोड़ी बहुत कंपनी की होंडा सिटी से भी इन्फ्लुएंस होगी।
लेवल-2 ADAS से लैस हो सकती है कार
दूसरी ओर अगर फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग न्यू जनरेशन होंडा अमेज में अपग्रेड के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम में डुअल-डिजिटल स्क्रीन के अलावा वेंटीलेटर फ्रंट सीट, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।
इसके अलावा, कार में ग्राहकों को सनरूफ भी देखने को मिल सकता है।
कुछ ऐसा होगा कार का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग अपडेटेड होंडा अमेज में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 89bhp की अधिकतम पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा,
कार में ग्राहकों को सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिल सकता है। हालांकि, कीमतों के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।