भारत में एक व्यक्ति कितने बैंक खाते खोल सकता है, जाने RBI के नए नियम

Bank Account : आजकल लोगों की पैसे लेनदेन की ज़रूरतें पढ़ाई लिखाई से ही शुरू हो जाता हैं। जिससे बैंक में अपना खाता खुलवाना जरूरी होता है। और यहां तक की नौकरी करते समय लोगों के पास कई बैंक खाते हो जाते हैं।

जिनके बारे में जानकारी नहीं होती है। अक्सर लोगों के मन में यह भी सवाल होता है, कि आखिर देश में लोग कितने बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। क्या यह भी नियम है कि 5 से ज्यादा बैंक अकाउंट खोलेंगे तो चार्ज चुकाना होगा।

इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक का क्या कहना है। क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार ही देश में बैंकिंग प्रणाली संचालित होती है।आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों बैंकिंग और बैंक अकाउंट से जुड़ी ऐसी कई तरह की वायरल खबरें सामने आती रहती है।

जिससे आम लोग परेशान हो जाते हैं। जिसमें अभी की बात करें तो एक मैसेज में दावा किया जा रहा है, कि भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशनुसार एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने पर भारी जुर्माना लग जाएगा लेकिन इस बात में क्या सच्चाई है इसे लेकर भारत सरकार ने बड़ी बात कही है।

दरअसल वायरल इस में मैसेज में किए गए दावा में RBIके अनुसार, अब एक से अधिक बैंक अकाउंट रखने वाले लोगों पर भारी जुर्माना जुर्माना लगाया जाएगा। जिस पर सरकार ने बड़ी बात कही है, जिससे यहां पर मैसेज की असली बात चल सकी है।

प्रेस एजेंसी प्रेस सूचना ब्यूरो ने कही ये असली बात

आप को बता दें कि ऐसी भ्रामक जानकारी के लिए केन्द्रत सरकार की प्रेस एजेंसी प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) खंडन करती रहती है, जिससे इस वायरल मैसेज के पीछे की सच्चाई का खुलासा किया। PIBने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया।

पोस्ट में लिखा कि कुछ आर्टिखल में यह गलतफहमी फैलाई जा रही है कि RBI के नए दिशानिर्देशों के अनुसार, अब एक से अधिक बैंकों में खाता रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा। PIB ने लिखा है ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। ऐसी फर्जी खबरों से सावधान रहें।

ऐसे आप भी करा सकते हैं फैक्ट चेक

तो वही PIB ने वायरल मैसेज को पूरी तरह से खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि आरबीआई ने ऐसे कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं। आप को लगता हैं कि आप के पास में कोई ऐसी सरकारी स्कीम या कोई मैसेज जो भ्रामक लग रहा हैं,तो किसी भी खबर या दिशानिर्देश को वैरिफाई करने के लिए आप पीआईबी फैक्ट चेक की सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.