SIP : मौजूदा दौर में हर कोई अपनी आर्थिक कंडीशन संवारना चाहता है। जिससे नौकरी में हो या फिर बिजनेस में कड़ी मेहनत करता है। निवेश की आदत जितनी जल्दी डाली जाए तो लंबी अवधि में आपको जबरदस्त पैसा बन सकता है।
क्या आपने सोचा है हर रोज की शुरुआत आपकी चाय से होती है लेकिन इतने खर्च को कहीं निवेश कर दिया जाए तो करोड़पति बन सकते हैं। आप के निवेश की यह छोटी सी आदत करोड़पति बन सकती है।
आज के समय में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है, जो हर किसी को सता रही है। जिससे चीजों की कीमतें आसमान छू रही है। देखा जाए तो देश में चाय का प्याला की कीमत अब ₹10 हो गई है। अगर आप इस खर्च को निवेश करने की सोच रहे हैं तो करोड़पति यह रकम बन सकती है।
दो चाय का खर्च बना देगी करोड़पति
जिससे कई लोगों को चाय पीने लत करती है, ऑफिस हो या काम में तो चाय एक पेय पदार्थ हैं, जो लोगों को आदत लगा देता है। तो यदि कोई दो चाय रोजाना बाहर पीते हैं, तो उसपर कम से कम 20 रुपये खर्च होते होगें, जिससे महीने में 600 रुपये खर्च करते हैं।
इसी पैसे को रोजाना बचाकर आप अपने पास करोड़ रुपये तक जमा कर सकते हैं। दरअसल यह कमाल म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश से होगा, आजकल आप ने तो इसके बारे में तो जरुर पढ़ा और सुना होगा।
जिससे यहां परहर महीने निवेश की सुविधा मिलती है। आप चाय जैसे कुछ डेली खर्च को छोड़ दें, तो सेव किए पैसे को सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) कर सकते हैं।
यहां पर बन रहा 1.88 करोड़ रुपये
निवेश में काफी दम होता है, लोगों को सिर्फ खास और मार्केट में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न वाली स्कीम में निवेश करना होगा, जिससे यहां पर डेली रोजना 20 रुपये बचा कर 1.88 करोड़ रुपये बना सकतेहैं। जो आप पैसा 600 रुपये महीने में हो जाएगा।
जिससे इस राशि को म्यूचुअल फंड में हर महीने SIP कर सकते हैं। जिससे 20 रुपये लगातार 40 साल (480 महीने) तक जमा करने पर 1 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए जा सकते हैं।
यहां पर निवेश पर अगर औसतन 15% सालाना रिटर्न जोड़ा है। इस हिसाब से 40 साल के बाद कुल फंड 1.88 करोड़ रुपये बन जाएगा।