BMW G 310 R और G 310 GS : जर्मनी की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी BMW मोटरराड ने अपनी दो पॉपुलर बाइक्स G 310 R और G 310 GS पर अगस्त महीने के लिए जबरदस्त ऑफर पेश किया है।
इस ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को दो साल की फ्री रोड साइड असिस्टेंस और दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है। साथ ही तीन साल तक फ्री सर्विस का भी फायदा मिलेगा।
हालांकि, इन ऑफर्स के साथ कुछ नियम और शर्तें भी जुड़ी हुई हैं, जिनके बारे में आप किसी भी अधिकृत डीलरशिप से जानकारी ले सकते हैं। ध्यान रहे ये ऑफर सिर्फ 31 अगस्त तक ही वैलिड है।
BMW G 310 R और G 310 GS के स्पेसिफिकेशन
दोनों बाइक्स में 310cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो 33bhp की पावर और 28nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जिसमें स्लिपर क्लच का फीचर है।
यह वही इंजन है, जो TVS अपाचे RR 310 और TVS अपाचे RTR 310 में भी इस्तेमाल होता है।
BMW G 310 R की कीमत
BMW G 310 R की एक्स-शोरूम कीमत 2.90 लाख रुपये है।
BMW G 310 GS की कीमत
BMW G 310 GS की एक्स-शोरूम कीमत 3.30 लाख रुपये है।
BMW G 310 RR में नया कलर ऑप्शन
BMW मोटरराड ने हाल ही में अपनी सबसे किफायती स्पोर्ट्स बाइक G 310 RR में एक नया कलर ऑप्शन जोड़ा है। इसे रेसिंग ब्लू मेटैलिक नाम दिया गया है।
यह मौजूदा कलर ऑप्शन कॉस्मिक ब्लैक 2 और स्पोर्ट के साथ बिकेगी। BMW G 310 RR की कीमत 3.05 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
BMW G 310 RR के स्पेसिफिकेशन
BMW G 310 RR में G 310 GS और G 310 R जैसा ही इंजन लगा है, लेकिन इसमें राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।
ट्रैक मोड में इंजन 9,700rpm पर 33.53bhp और 7,700rpm पर 27.3nm का पावर आउटपुट देता है। अर्बन और रेन मोड में पावर आउटपुट घटकर 7,700rpm पर 25.44bhp और 6,700nm पर 25nm हो जाता है।