हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना पर भारी छूट, ₹3 लाख तक बचाएं!

हालांकि, मई में इस पर 4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा था। यानी 1 लाख रुपए का डिस्काउंट अब कम मिलेगा। ग्राहकों को इसके सभी वैरिएंट पर 3 लाख का कैश डिस्काउंट मिलेगा। इस ऑफर का फायदा इस महीने की आखिरी तारीख यानी 30 जून तक मिलेगा। इसके दो वैरिएंट आते हैं जिनकी कीमत 23.84 लाख रुपए और 24.03 लाख रुपए है।

हुंडई कोना EV का सेल्स डेटा
महीना सेल्स यूनिट
अक्टूबर 2023 44
नवंबर 2023 19
दिसंबर 2023 19
जनवरी 2024 102
फरवरी 2024 86
मार्च 2024 71
अप्रैल 2024 0
टोटल 341

हुंडई कोना EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

कोना इलेक्ट्रिक को दो बैट्री पैक 48.4 kWh और 65.4 kWh ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी का दावा है कि कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 490 किलोमीटर की WLTP रेंज मिलेगी। EV क्रॉसओवर को एक स्टैंडर्ड और एक लॉन्ग रेंज मॉडल में पेश किया जाएगा। कार में 12.3-इंच का डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड, ADAS, LED लाइटिंग और एक इलेक्ट्रॉनिक गियर सिलेक्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इसके फ्रंट में रैपराउंड फ्रंट लाइट बार मिलता है। कोना EV में हुंडई आयोनिक 5 के जैसी ही पिक्सल ग्राफिक्स एक्सटीरियर और शार्प लाइन्स के साथ-साथ स्प्लिट LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं। कार की लंबाई 4,355 मिमी है और ये पुरानी कोना से लगभग 150 मिमी लंबी है। वहीं व्हीलबेस को भी 25 मिमी बढ़ाया गया है। डैशबोर्ड पर आयोनिक 5 के जैसे ही 12.3-इंच रैपराउंड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।

कोना EV के सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें ADAS, ब्लाइंड-स्पोट कोलीजन अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और फॉरवर्ड कॉलीजन अवॉइडेंस असिस्ट सिस्टम मिलता है। वहीं, इसमें बोस के 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, की लेस एंट्री, OTA अपडेट्स, हैड्स-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर टेल गेट जैसे फीचर मिलते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.