Hyundai Alcazar Facelift: भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

निकट भविष्य में नई 7-सीटर एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहें तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई अपडेटेड क्रेटा की अपार सफलता के बाद अल्काजार का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को कंपनी साल 2024 के सितंबर महीने में लॉन्च कर सकती है। अपडेटेड अल्काजार का मार्केट में मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा XUV 700 और एमजी हेक्टर प्लस जैसी एसयूवी से होगा।

बता दें कि लॉन्च से पहले हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ADAS से लैस हो सकती है एसयूवी

हुंडई अल्काजार को कंपनी ने सबसे पहले भारत में 2021 में लॉन्च किया गया था। हुंडई अल्काजार ने भारतीय ग्राहकों के बीच FY2022 में 25,894 यूनिट, FY2023 में 26,696 यूनिट और FY24 में कुल 20,753 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है।

बता दें कि हुंडई अल्काजार में फीचर्स के तौर पर पहले से ही एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, 18-इंच अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर, 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन सिस्टम और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मौजूद हैं।

हालांकि, हुंडई अल्काज़ार फेसलिफ्ट में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के अलावा कई दूसरे प्रीमियम फीचर्स जोड़े जाने की उम्मीद है।

पावरट्रेन में नहीं होगा कोई बदलाव

हुंडई अलकाजार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। हुंडई अल्काजार में मौजूदा 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन को बरकरार रखा जाएगा। जबकि ग्राहकों को एसयूवी में ट्रांसमिशन के तौर पर मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गिररबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

बता दें कि मौदूदा हुंडई अल्काजार की एक्स-शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 21.28 लाख रुपये के बीच है। जबकि अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 17 लाख रुपये से 23 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

हुंडई इंडिया अल्काजार के अलावा, एक्सटर, वेन्यू, क्रेटा और टक्सन जैसी एसयूवी भी बेचती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.