बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो थोड़ा कर ले इंतज़ार, आ रही है 2 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर
बता दें कि भारतीय ग्राहकों के बीच मौजूदा समय में ओला S1 प्रो, बजाज चेतक, टीवीएस आइक्यूब, ओला S1X और एथर 450X जैसे मॉडल जबरदस्त पॉपुलर हैं। अब मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए होंडा और सुजुकी जैसी दिग्गज कंपनियां आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में अपने नए मॉडल को लॉन्च करने जा रही है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय ग्राहक अपकमिंग होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक और सुजुकी इलेक्ट्रिक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं दोनों ही अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
Honda Activa Electric
भारतीय ग्राहक निकट भविष्य में मार्केट में होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को देख सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक पर कई सालों से काम चल रहा है और अब यह वैलिडेशन के लास्ट स्टेज में है।
न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की बुकिंग और डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू हो सकती है। ग्राहकों को होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में सभी मॉडर्न फैसिलिटी के साथ बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस और शानदार ड्राइविंग रेंज भी मिलेगा।
Yamaha R15M : ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आयी यामाहा की R15M, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Suzuki Electric
बता दें कि मार्केट में होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक से पहले सुजुकी इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया जा सकता है। जबकि अपकमिंग सुजुकी इलेक्ट्रिक का कोडनेम XF091 होगा जो भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक पेशकश होगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सुजुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन आने वाले महीनो में शुरू होने की संभावना है जबकि अगले साल यानी 2025 में यह मार्केट में लॉन्च हो सकती है।
बता दें कि कंपनी सुजुकी इलेक्ट्रिक के लिए 25,000 यूनिट की सालाना बिक्री का अनुमान लगा रही है।
36% की गिरावट की वजह से शोरूम में धूल फांक रही इस कंपनी की कारें, टॉप-10 से भी हुई बाहर