इमरजेंसी में पैसे की तंगी? आज ही मिलेगा पर्सनल लोन, बिना किसी झंझट के! जानिए कैसे

अगर कभी भी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है तो पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन बेहतर ऑप्‍शन माना जाता है। पर्सनल लेने के कई और भी फायदे होते हैं। दरअसल, पर्सनल लोन भी एक प्रभावी विकल्प है, जो कम ब्याज(personal loan benefits) दरों के साथ ज्यादा सुविधाएं प्रदान करता है। आइए विस्तार से खबर के माध्यम से जानते हैं कि पर्सनल लोन के और क्या-क्या फायदे हैं।

जानें इसकी लोन प्रोसेसिंग

अगर आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो बता दें कि पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग बहुत आसान है। आप वेबसाइट या नेटबैंकिंग, ATM या अपने बैंक ब्रांच के जरिए ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर  सकते हैं। इसमें आपको बहुत कम डाक्यूमेंट देना होगा और कम समय में ही (Personal Loan ke kya hai Benefits)आपके पास फंड आ जाएगा।अगर आप अपने बैंक से लोन लेते हैं तो आप केवल कुछ घंटो में ही लोन अमाउंट पा सकते हैं। 

10 सेकंड में लोन 

यहां तक कि अगर आप HDFC कस्टमर्स है तो एचडीएफसी बैंक अपने कस्टमर्स को केवल 10 सेकंड में लोन दे देता है।पर्सनल लोन का एक फायदा यह भी है कि इसके लिए आपको बैंक को कोई सटीक कारण देने की जरूरत नहीं होती है। आप लोन में मिली अमाउंट का यूज  अपनी जरूरत के(personal loan advantages) हिसाब से कर सकते हैं।  इसमें आपको कार लोन या होम लोन की तरह किसी खास उद्देश्य से लोन लेने की जरूरत नहीं होती है।

अनसिक्योर लोन ऑप्शन 

वैसे तो ये पर्सनल लोन एक तरह का अनसिक्योर लोन ऑप्शन है, ऐसे में आपको इसके लिए किसी भी तरह का कोलेट्रल नहीं देना होता है। इसके अलावा पर्सनल लोन के लिए आपको कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और पर्सनल लोन के लिए आपको आईडी, एड्रेस प्रूफ और इनकम प्रूफ देना पड़ता है। (personal loan features and benefits)अगर आपने पहले ही अपने बैंक से कोई लोन लिया है तो आपको दोबारा कोई डॉक्यूमेंट नहीं देना होता है।

ले सकते हैं ईएमआई ऑप्शन 

अगर आप चाहते हैं तो अपने पर्सनल लोन को आप EMI में बदल सकते हैं, आप अपने हिसाब से 12 से लेकर (personal loan ki processing)60 महीने तक समय ले सकते हैं। इस लोन को लेने के बाद इसकी EMI बहुत कम होती है,जो आपके पॉकेट पर ज्यादा भारी नहीं होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.