Income Tax Return Filing : पहली बार ITR भरने वाले जान ये ज़रूरी बातें, नहीं करना पड़ेगा किसी परेशानी का सामना

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई काफी नजदीक आ गई है। अगर आपने डेडलाइन खत्म होने तक आईटीआर फाइल नहीं किया, तो आपको परेशानी हो सकती है, जुर्माना भी देना पड़ सकता है। ऐसे में आईटीआर को जितना जल्दी हो सके, फाइल कर देना चाहिए।

धमाकेदार ऑफर : सपनों का स्कूटर अब आपके बजट में, TVS जुपिटर केवल ₹ 32,000 में!

अगर आप पहली बार अपना आईटीआर खुद फाइल कर रहे हैं, तो आपको कुछ चीजों पर खास तवज्जो देने की जरूरत है। नहीं तो आपके पास इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस भी आ सकता है।

हर डिटेल की बारीकी से करें जांच 

आईटीआर भरते समय से छोटी-छोटी डिटेल पर ध्यान देना जरूरी है। आपकी हर व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details) सही होनी चाहिए। जैसे कि पैन, आधार और बैंक अकाउंट की डिटेल। इसमें अगर गड़बड़ी हुई, तो आपका आईटीआर खारिज हो सकता है या फिर रिफंड (Refund) मिलने में देरी हो सकती है। यहां तक कि आपके पास इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस भी आ सकता है।

किन दस्तावेजों की होती है जरूरत?

इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए फॉर्म 26AS और एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (Annual Information Statement) की जरूरत पड़ती है। फॉर्म 26AS में ब्याज, सैलरी, डिविडेंड पर टीडीएस (Tax Deducted at Source) कटौती के साथ टीसीएस (Tax Collected at Source) से जुड़ी सभी जानकारियां होती हैं।

Ather Rizta Family Electric Scooter: 159 किमी रेंज वाला किफायती फैमिली स्कूटर अब आपके शहर में!

वहीं, एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) में इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत जरूरी सभी डिटेल (detail) होती हैं। इसमें टैक्सपेयर्स की जानकारी दो हिस्सों में होती हैं। पहली में करदाता की पर्सनल डिटेल होती है, जैसे कि आधार, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर। वहीं, दूसरे में टैक्स से जुड़ी तकनीकी जानकारियां होती हैं।

फॉर्म 16/16A के बिना नहीं होगा काम 

फॉर्म 16 उन लोगों के लिए है, जिनकी इनकम का सोर्स सिर्फ सैलरी है। वहीं, फॉर्म 16A बताता है कि वेतन के अलावा अन्य आय स्रोतों से टीडीएस काटा गया था। जैसे कि सावधि जमा, बीमा कमीशन, किराया रसीदें, प्रतिभूतियां आदि पर ब्याज के रूप में अर्जित आय।

जब ये फॉर्म मिले, तो तुरंत सभी जानकारियों का मिलान कर लें, ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो। अगर फॉर्म 16/16A में कोई भी गड़बड़ी हो, तो उसकी जानकारी फौरन संबंधित कर्मचारी को दें। अगर आप पुराने टैक्स रिजीम में हों, तो सुनिश्चित कर लें कि एलटीए (LTA) एचआरए (HRA) और बाकी छूट का जिक्र सही हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.