399 दिनों में 7.50% ब्याज! BOB की FD में निवेश करें और शानदार रिटर्न पाएं

Bank of Baroda FD : बीओबी के द्वारा तिरंगा प्लस डिपॉजिट के नाम से नई स्कीम शुरु की हैं। इस टर्म डिपॉजिट स्कीम में 399 दिनों की मैच्योरिटी वाली जमा पर 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। बीओबी के द्वारा एक खास स्कीम को पेश किया है।

इस स्कीम में जमा पर बाकी स्कीम की तुलना में ज्यादा ब्याज मिल रहा है। आपको बता दें बीओबी की 399 दिनों की तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम में ग्राहकों को 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज प्राप्त हो रहा है।

आपको बता दें तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम में सीनियर सिटीजन को साधारण लोगों की तुलना में 0.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। अगर स्कीम नॉन कॉलेबल हो, तो उस पर एक्सट्रा 0.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

बीओबी की नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम के रिटेल टर्म जमा पर लागू है। 399 दिनों की तिरंगा प्लस जमा स्कीम में आम खाताधारक के लिए ब्याज दर 6.25 फीसदी है।

लेकिन जो कि एफडी तोड़ी नहीं जा सके। उस पर आम लोगों को 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं बुजुर्गों को 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

जानें नई ब्याज दरें

बीओबी ने नॉन कॉलेबल रिटेल टर्म डिपॉजिट की ब्याज दर में पहल से बढ़ाया है। पहले इस टर्म डिपॉजिट पर 0.15 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज मिलता था। लेकिन अब इसको बढ़ाकर 0.25 फीसदी कर दिया गया है।

यहां नॉन कॉलेबल टर्म डिपॉजिट का अर्थ वैसी स्कीम से ही जिसे मैच्योरिटी से पहले क्लोज नहीं कर सकते हैं। और उससे पैसे भी नहीं निकाल सकते हैं।

ऐसी जमा स्कीम अपने लॉक इन पीरियड के साथ में आती हैं। कॉलेबल टर्म डिपॉजिट से समय से पहले पैसे निकालने की सुविधा मिलती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.