बजट रखिए तैयार, मार्किट में जल्द दस्तक देंगी हुंडई की 5 नई करें

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से हुंडई (Hyundai) के कारों के डिमांड जबरदस्त रही है। इनमें हुंडई क्रेटा, हुंडई वेन्यू, हुंडई i20 और हुंडई अल्काजार जैसी कार सबसे ज्यादा पॉपुलर है। अगर आप भी निकट भविष्य में हुंडई की नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।

दरअसल, हुंडई इंडिया आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में 5 नई कारों को लॉन्च करने जा रही है। इनमें कुछ पूरी तरह से नई, कुछ पॉपुलर कारों का फेसलिफ्ट वर्जन और कुछ पॉपुलर कारों का इलेक्ट्रिक वर्जन शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई की इन अपकमिंग कारों में कंपनी की बेस्ट सेलिंग क्रेटा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी शामिल है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में हुंडई की 5 अपकमिंग कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Hyundai Alcazar facelift

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की अपार सफलता के बाद कंपनी आने वाले दिनों में अपनी पॉपुलर सव अल्काजार के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट से दावा कर रहे हैं कि अपडेटेड हुंडई अल्काजार को कंपनी साल 2024 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि अपडेटेड हुंडई अल्काजार में ग्राहकों को लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी मिल सकती है। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Hyundai Creta EV

कंपनी आने वाले दिनों में अपनी बेस्ट सेलिंग हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई क्रेटा EV को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। हुंडई क्रेटा EV का मुकाबला मार्केट में अपकमिंग टाटा कर्व EV और मारुति सुजुकी eVX जैसी एसयूवी से होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि हुंडई क्रेटा EV सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 450 किलोमीटर से ज्यादा का रेंज ऑफर करेगी।

Hyundai New Gen Venue

हुंडई वेन्यू कंपनी की सबसे ज्यादा पॉपुलर कारों में से एक है। अब कंपनी हुंडई वेन्यू को अपडेट करने की तैयारी कर रही है जिसे साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि हुंडई वेन्यू के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े स्तर पर बदलाव किया जाएगा।

Hyundai Ioniq 6

कंपनी ने हुंडई Ioniq 6 को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि हुंडई Ioniq 6 को कंपनी अप्रैल 2025 तक लॉन्च कर सकती है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 65 लाख रुपये होगी। अपकमिंग EV में 77.4kWh की बैट्री पैक दी जा सकती है जो सिंगल चार्ज पर 610 किलोमीटर के आसपास का रेंज ऑफर करेगी।

Hyundai Inster EV

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की भर्ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने हाल में ही हुंडई इंस्टर EV से पर्दा उठाया। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि हुंडई इंस्टर EV को भारतीय मार्केट में 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। हुंडई की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 355 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है। हुंडई इंस्टर EV का मार्केट में मुकाबला टाटा पंच EV से होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.