किसान क्रेडिट कार्ड: कम ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन, जानें कैसे

Kisan Credit Card : किसानों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा काफी सारी स्कीम्स चलाई जाती है। उनमें से ही एक स्कीम किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम है। खेती करने वाले सभी किसानों को पैसों की आवश्यकता होती है।

ऐसे में किसान कम ब्याज दर पर बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा लोन ले सकते हैं। ये लोन कम अवधि का होता है जिसको किसी भी सरकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों से लिया जा सकता है।

अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ उठाने की सोचते हैं तो हम आपको इस स्कीम की डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

किसको मिलता है किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ उन किसानों को मिलता है जो कि पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के लाभार्थी है। ऐसे में गरीब और सीमांत किसानों को ही इस स्कीम का लाभ प्राप्त होगा। इस स्कीम को सरकार ने साल 1998 में शुरु किया था।

इस स्कीम को पहली दफा नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलमेंट यानि कि नाबार्ड ने शुरु किया था। इसके बाद इस स्कीम को पीएम किसान योजना से लिंक कर दिया था।

इस स्कीम के आवेदन करने की आयु 18 साल से 75 साल के बीच में है इस स्कीम के तहत हर गरीब किसान को सरकार के द्वारा 3 लाख रुपये का गारंटीड मुफ्त लोन प्राप्त होता है।

केसीसी के लिए आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज

केसीसी में आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, किसान के जमीन के दस्तावेज, वोटर आईडी कार्ड आदि दस्तावेजों की जरूरत होती है।

केसीसी में ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका

इसके लिए सबसे पहले आप उस बैंक की वेबसाइठ पर जाए जिसे आपको केसीसी लेना है।

इसके बाद यहां किसान क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन चुनें।

इसके बाद आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसको फिल करना होगा।

इसके बाद इसके सबमिट पर क्लिक करें।

इसके बाद बैंक 2 से 3 दिन में कॉन्टैक्ट करके सारी डिटेल्स को वेरिफाई करेगा। तब आपको केसीसी कार्ड मिल जाएगा।

केसीसी में ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका

केसीसी के ऑफलाइन आवलेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक में जाएं। वहां पर मांगी गई सारी डिटेल्स को जमा करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म को फिल करना है।

इसके बाद बैंक आपके जरिए दी गई सारी डिटेल्स को क्रॉस वेरिफाई करेगा। सब ठीक होने पर आपके लोन को पास कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.