LIC Kanyadaan Policy : आज की इस महंगाई के दौर में लोगों के लिए निवेश करना बहुत ही जरूरी हो गया है। जब घर परिवार में बड़े खर्च होते हैं। तो बड़ी पैसों की बड़ी किल्लत हो जाती है। अगर आप भी इन दिनों अपनी बेटी की उज्जवल भविष्य के लिए कोई पॉलिसी सर्च कर रहे हैं।
जिससे अच्छा खासा मैच्योरिटी पर फंड मिल जाए तो आपके लिए यह एलआईसी की यह पॉलिसी जबरदस्त हो सकती है। देश में ससबे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी है, जिसके पास में कई बेहतर प्लान मौजूद है।
जिससे इस प्लान में बेटी के नाम निवेश करने पर आपको ₹3000 के प्रीमियम पर 22 लाख रुपए मैच्योरिटी पर मिल जाएंगे। इस खबर में आप को एलआईसी के इस खास योजना के बारें में जानकारी दी जा रही है।
बेटियों के लिए वरदान है LIC Kanyadaan Policy
इसमें कोई राय नहीं है कि देश में लगातार मंहगाई बढ़ रही है, जिससे माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और यहां तक की शादी तक के लिए बड़े खर्च प्रबंध करने में लगे रहते हैं। अगर आपको भी अपने बेटी की भविष्य की चिंता सता रही है।
तो परेशान ना हो एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए जबरदस्त ऑप्शन है। आपको बता दें कि एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में बेटी के लिए 22 लाख रुपए तक का फंड बना सकते हैं।
जिसमें आप निवेश करते हैं तो टैक्स बेनिफिट लोन फैसिलिटी के साथ-साथ जबरदस्त लाभ मिल जाते हैं। जिससे किसी वरदान से कम नहीं है
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी की ये रही जानकारी
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadaan Policy) टर्म इंश्योरेंस है। इस पॉलिसी की अवधि 13-25 साल का है। यहां पर लोगों को प्रीमियम भुगतान के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक में से कोई एक ऑप्शन मिलता है।
जिससे जब योजना मच्योरिटी हो जाती है, तो सम एश्योर्ड+बोनस+फाइनल बोनस मिलाकर कुल राशि मिलती है। बता दें कि निवेश के लिए बेटी के पिता की आयु 50 साल से कम होनी चाहिए।
बेटी को कैसे मिलेगें 22.5 लाख रुपये
माता-पिता यहां पर बेटी के लिए पैसे निवेश करना चाहते हैं, जिससे 22.5 लाख रुपये बन जाएं तो आपको सालाना 41,367 रुपये का निवेश करना होगा। हर महीने लगभग 3,447 रुपये का प्रीमियम होगा।
25 साल की पॉलसी खरीदने पर केवल 22 साल तक ही निवेश करना है। अब मैच्योरिटी के बाद आपको करीब 22.5 लाख रुपये बन जाएगें, जो आप बेटी के पढाई लिखाई और शादी में खर्च कर सकते हैं।