LIC Best Investment Policy : देश के करोड़ो लोग भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी की किसी न किसी पॉलिसी में निवेश करना पसंद करते है क्यूंकि एलआईसी एक ऐसी बीमा कंपनी है जो लोगो के लिए तरह-तरह की पॉलिसी लाती है जिसमे लोग निवेश कर के अपने भविष्य के लिए कुछ फण्ड इक्कठा कर सके।
अगर आप भी आज के समय में एलआईसी की किसी पॉलिसी को खरीदना चाहते है जिसमे आपको मैच्योरिटी पर एकमुश्त लाखो का फण्ड मिले तो आज हम आपके लिए एलआईसी की एक खास पॉलिसी लेकर आए है जिसका नाम एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी है।
भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी की ये शानदार पॉलिसी आपको मैच्योरिटी पर 28 लाख रुपये का फण्ड देकर जाती है जो आपके भविष्य को प्रगति की और बढ़ाता है।
आज एलआईसी की इस पॉलिसी में हर कोई निवेश करना सबसे ज्यादा पसंद करता है क्यूंकि इस एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी में आप रोजाना, मासिक, तिमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम भर सकते है साथ ही आपको इस पॉलिसी में अन्य सुविधा भी दी जाती है जैसे आपको सुरक्षा के साथ बचत की सुविधा भी दी जाती है।
पॉलिसी में मिलता 12 से 20 साल का टर्म प्लान
एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी में अगर कोई व्यक्ति निवेश करता है तो उसे 12 साल का टर्म प्लान या 20 साल के टर्म प्लान को खरीदना होगा और उसी अवधि तक रोजाना, हर महीने, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर अपना प्रीमियम का भुगतान कर सकते है जिसके बाद आपको मैच्योरिटी पर लाखो का फण्ड मिल जाता है।
एलआईसी की इस पॉलिसी में आपको दुर्घटना और मृत्यु लाभ का भी फायदा भी दिया जाता है साथ में टैक्स बेनिफिट का लाभ भी दिया जाता है।
28 लाख के फण्ड के लिए करना होगा रोजाना इतना निवेश
मान लीजिए अगर कोई भी निवेशक एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी में 20 साल का टर्म खरीदता है और वो हर महीने 6000 रुपये का निवेश करता है तो उसे एक साल में 72000 रुपये का निवेश करना होगा, वही 20 साल में 14,40,000 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। इसी बीच आपको सभी फायदे मिलते-मिलते मैच्योरिटी तक पुरे 28 लाख रुपये का फण्ड मिल जाता है।
ऐसे करे पॉलिसी में आवेदन : LIC Best Investment Policy
जैसा की आप सब जानते है की एलआईसी की किसी भी पॉलिसी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ में खरीद सकते है ठीक ऐसे ही एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी को भी आप दोनों मोड़ में खरीद सकते है।
अगर आप ऑफलाइन खरीदते है तो आपको एलआईसी के किसी एजेंट के पास जाना होगा और वहां जा कर आपको इस पॉलिसी में टर्म को समझना होगा। जिसके बाद आप इस पॉलिसी को उसी एजेंट से खरीद सकते है और निवेश करना शुरू कर सकते है।