Low Investment Business : घर बैठे शुरू करें लाखों का बिजनेस, वो भी मात्र 50 हजार रुपये के निवेश में

यह बाजार में 30 रुपये किलो की दर से बिकती है। इस खाद के इस्तेमाल से मिट्टी की क्वालिटी अच्छी होती है और स्वच्छ पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है। वहीं अगर आप इस खाद का बिजनेस शुरू करते हैं तो ये आपको काफी मुनाफा पहुंचा सकता है। 

बिजनेस को शुरू करने के लिए इन चीजों की होगी जरूरत

आपको बता दें कि अगर आप वर्मी कंपोस्ट के बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और उसमें आगे चलकर मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इस शानदार बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको किसी मशीन की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। वहीं ना ही (organic fertilizer) आपको इस काम में रोज की मेहनत करनी होगी।

अगर आपके पास थोड़ी खाली जगह है तो आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। वहीं अगर आप वर्मी कंपोस्ट की यूनिट को शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपको एक सूखी जगह की जरूरत होगी, जहां पानी जमा न हो सके। इसके साथ ही में आपको पशुओं का गोबर, केंचुए, पॉलिथीन शीट और धान की पराली की जरूरत रहने वाली है। 

इस तरीके से करनी होगी शुरुआत 

अगर आप बिजनेस की शुरूआत करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जगह को चारों तरफ से कवर कर लेना होगा ताकि इस जगह पर जानवर न आ सकें। इसके साथ ही में पॉलिथीन की लंबी शीट को बिछा दें, फिर उस पर गोबर की परत लगाएं और केंचुए बिखेरें।

इतना काम करने के बाद आप (start vermicompost unit) एक बार फिर से इसके ऊपर फिर गोबर की परत डालें। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि गोबर की ऊंचाई 1.5 फीट से ज्यादा न हो। ऐसा करने के बाद आपको इसको पराली से ढक देना होगा और इस जगह पर नमी को बनाए रखना है। वहीं दो महीनों में केंचुए गोबर को वर्मी कंपोस्ट में बदल देंगे।

इस चीज में करना होगा सबसे ज्यादा निवेश

वहीं इस बिजनेस में आपको काफी लाभ हो सकता है। साथ ही में आप सिर्फ 50 हजार रुपये के निवेश से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपका सबसे ज्यादा खर्च केंचुओं पर आता है। अगर आप केंचुओं को खरीदते हैं तो ये आपको मात्र 100 रुपये किलो पर मिल (earn from vermicompost) जाते हैं।

किंतु अगर आप एक बार केंचुए खरीद लेते हैं तो आपको बाद में इनको खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है। जिसका कारण ये हैं कि केंचुए काफी तेजी से ग्रो करते हैं। यह लगभग तीन महीने में संख्‍या में दोगुने हो जाते हैं। वहीं गोबर आपको आपके शहर की पशु डेयरियों से आसानी से फ्री में मिल सकता है। अगर आपको खर्च करना होता तो बस सिर्फ उस गोबर को लाने में। 

इस तरीके से कमा सकते हैं पैसा

अगर बात वर्मी कंपोस्ट की करें तो आपको बता दें कि आप वर्मी कंपोस्ट को किसानों, नर्सरी वालों और ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। वहीं अब सिर्फ बागों में ही नहीं बल्कि कंपोस्‍ट (vermicompost business guide) की खाद का काफी ही ज्यादा यूज होने लग चुका है। वहीं अगर आप 20 बेड से अपने केंचुआ खाद का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको 2 साल के भीतर 8 लाख से 10 लाख टर्नओवर वाला बिजनेस बना सकते हैं। जोकि आपको मोटा मुनाफा देने वाला है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.