हीरो स्प्लेंडर से कम कीमत, ज्यादा माइलेज, यही है बजाज CT100 का जादू

Bajaj CT100 : भारतीय टू व्हीलर मार्केट दुनिया के बरे बाजारों में से एक है। यहाँ पर आपको बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में कई तरह की बाइक्स देखने को मिल जाएगी। अ

गर बात बजट सेगमेंट बाइक्स की करें तो इस सेगमेंट में हीरो (Hero) से लेकर टीवीएस (TVS), होंडा (Honda) और यामाहा (Yamaha) जैसी कंपनियों की बाइक आती है।

लेकिन आज की इस रिपोर्ट में हम बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) की एक पॉपुलर बजट सेगमेंट बाइक के बारे में आपको बताएंगे। जो अपने माईलेज के लिए जानी जाती है।

Bajaj CT100 इंजन

बजाज सिटी100 (Bajaj CT100) कंपनी की बेस्ट परफार्मिंग बाइक है। जिसमें लुक के साथ ही 102cc का पॉवरफुल इंजन मिल जाता है। इसका इंजन 7.9Ps अधिकतम पावर के साथ ही 8.34Nm पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है।

इसके माईलेज को लेकर कंपनी की माने तो एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को 99.1 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Bajaj CT100 कीमत

बजाज सिटी100 (Bajaj CT100) बजट सेगमेंट बाइक है। जिसकी मार्केट में कीमत 70 हजार रुपये के आसपास है। आप अगर इस बाइक को खरीदना चाहते हैं।

लेकिन बजट कम होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आप इसके कुछ पुराने मॉडल के बारे में जान सकते हैं। जिनकी बिक्री सेकेंड हैंड गाड़ियों का व्यपार करने वाली वेबसाइट पर हो रही है।

Bajaj CT100 बाइक का सेकेंड हैंड मॉडल

Olx वेबसाइट पर लिस्टेड 2017 मॉडल बजाज सिटी100 (Bajaj CT100) बाइक को आप खरीद सकते हैं। यह बाइक अच्छे से मेन्टेन की हुई है और 36,000 किलोमीटर तक राइड की गई है। आप इस बाइक को 25,000 रुपये की कीमत देकर यहाँ से ले सकते हैं।

बजाज सिटी100 (Bajaj CT100) बाइक के 2019 मॉडल को।Olx वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है। यह बाइक 49,250 किलोमीटर तक राइड की गई है और काफी अच्छे से मेन्टेन करके रखी गई है। इस बाइक के लिए यहाँ पर 35,000 रुपये की कीमत तय की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.