मारुति वैगनआर का जादू, 5.5 साल में 10 लाख यूनिट की हुई बिक्री!

मारुति सुजुकी इंडिया देश की सबसे पुरानी कंपनी है। इतना ही नहीं, आज भी इस कंपनी का भारतीय बाजार में एकतरफा दबदबा है। हैचबैक से SUV सेगमेंट तक मारुति कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस लिस्ट में वैगनआर का नाम भी शामिल है।

वैगनआर मारुति के लिए ऐसी कार है जो कई महीनों से नंबर-1 पोजीशन पर बनी हुई है। ये कई महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है। अब इस कार की सेल्स नया माइलस्टोन जुड़ गया है। दरअसल, इस कार ने 5.5 साल में 10 लाख यूनिट सेल्स का रिकॉर्ड बना दिया है।

मारुति ने 23 जनवरी, 2019 को वैगनआर का नया मॉडल लॉन्च किया था। तब से इस पॉपुलर टॉल-बॉय हैचबैक की 10 लाख से अधिक यूनिट बिक चुकी हैं। फाइनेंशियल ईयर 2023 में वैगनआर की 2,12,340 यूनिट बिकी थीं। एक फाइनेंशियल ईयर में 20 लाख यूनिट पार करने वाली ये अकेली कार भी रही। वहीं, 5.5 साल के दौरान वैगनआर की 10,06,413 यूनिट्स बिक चुकी हैं।

मारुति वैगनआर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है।

यह डुअलजेट डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है। 1.0-लीटर इंजन के लिए 25.19 kmpl माइलेज का दावा किया गया है, जबकि इसके CNG वैरिएंट (LXI और VXI ट्रिम्स में उपलब्ध) का माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है। 1.2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन की दावा की गई फ्यूल इफिसिएंसी 24.43 kmpl (ZXI AGS /ZXI+ AGS trims) है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.