Mahindra Thar Roxx 5-Door : तहलका मचाने आ रही है नई थार, धमाकेदार फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Mahindra Thar Roxx 5-Door : अपकमिंग एसयूवी का नया नाम महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) होगा। बता दें कि कंपनी ने अपकमिंग 5-डोर महिंद्रा थार के लॉन्च डेट का ऐलान भी कर दिया है। महिंद्रा थार 5-डोर भारतीय मार्केट में 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही। लॉन्च से पहले 5-डोर महिंद्रा थार के जारी हुए टीजर ने मार्केट में तहलका मचा कर रख दिया।

एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, अगर हम 3-डोर महिंद्रा थार से 5-डोर वेरिएंट की तुलना करते हैं तो इसमें एक्सटेंडेड व्हीलबेस और इंटीरियर में ज्यादा स्पेस मिलने जा रहा है। इसके अलावा, ग्राहकों को अपकमिंग 5-डोर महिंद्रा थार में ढेर सारे धांसू फीचर्स मिलेंगे। आइए लॉन्च से पहले जानते हैं 5-डोर महिंद्रा थार के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

Mahindra Thar Roxx 5-Door : डुअल-स्क्रीन सेटअप से लैस होगी एसयूवी

मौजूदा दौड़ में डुअल-स्क्रीन सेटअप ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं। ऐसे में अपकमिंग महिंद्रा रॉक्स 5-डोर में भी ग्राहकों को कंपनी डुअल-स्क्रीन सेटअप देने जा रही है। ग्राहकों को एसयूवी के इंटीरियर में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो आपको एडवांस कनेक्टिविटी और ढेर सारे इंटरटेनमेंट फीचर्स ऑफर करेंगे। इसके अलावा, एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलने जा रहा है।

Mahindra Thar Roxx 5-Door : महिंद्रा रॉक्स में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ

हाल में ही कंपनी में अपनी लेटेस्ट लॉन्च हुई महिंद्रा XUV 3X0 में पैनोरमिक सनरूफ दिया था जो इस सेगमेंट में पहली बार देखा गया। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि अपकमिंग महिंद्रा रॉक्स 5-डोर में भी ग्राहकों को पैनोरमिक सनरूफ मिल सकता है। हालांकि, लेटेस्ट स्पाइ शॉट्स ने इसे कंफर्म कर दिया है।

Mahindra Thar Roxx 5-Door : ADAS से लैस होगी 5-डोर थार

दूसरी ओर अपकमिंग महिंद्रा थार रॉक्स में ग्राहकों को लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी मिल सकती है। बता दें कि इससे पहले महिंद्रा XUV 3X0 में भी कंपनी ने एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम ऑफर किया था। हाल में ही लीक हुए कई स्पाइ शॉट्स ने भी इसको कंफर्म किया है।

Mahindra Thar Roxx 5-Door : एसयूवी में मिलेगा 360-डिग्री कैमरा

मौजूदा समय में ग्राहक कार में सेफ्टी को लेकर काफी सजग हो गए हैं। इस वजह से कंपनियां अपनी पॉपुलर कारों में 360-डिग्री कैमरा जैसी फीचर्स ऑफर करती हैं। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग महिंद्रा थार रॉक्स में ग्राहकों को 360-डिग्री कैमरा मिल सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.