Mahindra XUV e9: 450 किमी रेंज और विशाल बूट स्पेस के साथ, जानिये क्या होगी कीमत

आने वाले दिनों में महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में कई मॉडल जोड़ने वाली है। कंपनी इसके लिए अपने 7 मॉडल को पेश भी कर चुकी है। इन्हें धीरे-धीरे मार्केट में लाया जाएगा। उम्मीद इस बात की है कि इसकी शुरुआत XUV.e9 से हो सकती है। इसे हाल ही में तमिलनाडु में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

समाने आई फोटोज इस इलेक्ट्रिक कार के सीटिंग लेआउट और कार्गो स्पेस का पता चल रहा है। इसमें किसी सेडान की तरह पीछे की तरफ बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। बता दें कि कंपनी इसे अप्रैल, 2025 तक लॉन्च करेगी।

5 सीटर और बड़ा बूट स्पेस

महिंद्रा XUV.e9 को INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिससे इसमें बड़ा बूट स्पेस नजर आ रहा है। इसके अलावा, इसमें 2-रो में सीट मिल सकती है। यानी ये एक 5 सीटर कार होगी। सेकेंड रोड में फोल्डेबल और रिक्लाइनिंग फंक्शन दिए जाने की भी संभावना है। यानी बूट स्पेस को और भी बढ़ा किया जा सकेगा। XUV.e9 में लिफ्टबैक बूट ओपनिंग का फीचर मिलेगा, जो पर्याप्त रियर स्टोरेज स्पेस के साथ आएगा। इसमें पावर्ड टेलगेट का फीचर भी मिल सकता है।

लग्जरी और यूजफुल इंटीरियर

अब बात करें XUV.e9 के इंटीरियर की तो इसके केबिन में सीट्स हल्के कलर के लेदर मैटेरियल से ढकी हुई हैं। सामने की तरफ, ऑटोमैटिक गियर लीवर, 2-कप होल्डर, ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और रोटरी डायल के साथ नया सेंटर कंसोल मिलेगा।

इसके अलावा, इसे लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इन्फोटेनमेंट के लिए डुअल-कनेक्टेड स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा। उम्मीद इस बात की है कि कंपनी इस बड़ी स्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम देगी।

सिंगल चार्ज पर 450Km की रेंज

भारतीय बाजार में इसका फ्यूचर क्या होगा? ये इस बात पर डिपेंड करता है इसकी कीमत और रेंज क्या होगा। बात करें इसके पावरट्रेन की तो XUV.e9 में अपकमिंग सभी इलेक्ट्रिक SUV में सबसे दमदार होगी, जो सिंगल-मोटर और डुअल-मोटर के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) लेआउट से लैस होगी।

इसमें 80kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो सिंगल चार्ज पर 435 से 450 Km के बीच रेंज दे सकती है। जहां तक कीमत की बात है तो ये लगभग 38 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ आ सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.