Mahindra की तिकड़ी मचाएगी धूम, तीन नई SUVs से मार्केट में आएगा तूफान

इस सेगमेंट की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में देश में होने वाली कुल कार बिक्री में 52 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले एसयूवी की है। इसे देखते हुए देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) आने वाले दिनों में 3 एसयूवी लॉन्च करने जा रही है।

इस लिस्ट में धांसू ऑफ-रोडिंग एसयूवी से लेकर इलेक्ट्रिक कार तक शामिल है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि साल 2024 के अंत तक कंपनी इन तीनों एसयूवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर देगी। आइए जानते हैं महिंद्रा की अपकमिंग 3 एसयूवी के संभावित डिटेल्स के बारे में।

Mahindra XUV 3XO EV

हाल ही में कंपनी ने अपनी पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा XUV 300 के अपडेटेड वर्जन XUV 3X0 को मार्केट में लॉन्च किया जिसे ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। अब कंपनी आने वाले दिनों में महिंद्रा XUV 3X0 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी का मार्केट में मुकाबला टाटा पंच EV और टाटा नेक्सन EV से होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दवा दिया गया है कि अपकमिंग महिंद्रा XUV 3XO की ड्राइविंग रेंज 350 किलोमीटर से ज्यादा होगी।

Mahindra Thar Roxx

देश की सबसे पॉपुलर ऑफ-रोडिंग एसयूवी में से एक महिंद्रा थार का 5-डोर वेरिएंट मार्केट में एंट्री करने के लिए तैयार है। अपकमिंग एसयूवी का नया नाम महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) होगा। बता दें कि कंपनी ने अपकमिंग 5-डोर महिंद्रा थार के लॉन्च डेट का ऐलान भी कर दिया है। महिंद्रा थार 5-डोर भारतीय मार्केट में 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही। लॉन्च से पहले 5-डोर महिंद्रा थार के जारी हुए टीजर ने मार्केट में तहलका मचा कर रख दिया।

Mahindra XUV.e8

महिंद्रा आने वाले दिनों में भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर एसयूवी XUV700 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम महिंद्रा XUV.e8 होगा जिसे दिसंबर, 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के केबिन में ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट दिया जाएगा। जबकि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.