Maruti Baleno : लक्ज़री सेगमेंट में धूम मचा रही 6.66 लाख की कार, 6 महीने में हो चुकी 94521 यूनिट की बिक्री

Maruti Baleno : मारुति सुजुकी की बलेनो सेल्स में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इस बात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बेलेनो नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली नंबर-1 कार है। पिछले महीने महीने के दौरान इसकी 94 हजार से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं।

वैगनआर के बाद ये कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। खास बात ये है कि प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। बलेनो की पिछले 6 महीने के दौरान मंथली औसतन सेल्स 15,754 यूनिट की रही है। चलिए सबसे पहले बलेनो के सेल्स डेटा पर नजर डालते हैं।

मारुति बलेनो सेल्स पिछले 6 महीने
जनवरी 19,630
फरवरी 17,517
मार्च 15,588
अप्रैल 14,049
मई 12,842
जून 14,895
टोटल 94,521
मंथली औसत 15,754

बात करें इस साल के पहले 6 महीने के दौरान मारुति बेलनो की सेल्स की तो जनवरी में इसकी 19,630 यूनिट, फरवरी में 17,517 यूनिट, मार्च में 15,588 यूनिट, अप्रैल में 14,049 यूनिट, मई में 12,842 यूनिट और जून में 14,895 यूनिट बिकीं। इस तरह इन 6 महीने के दौरान इसकी कुल 94,521 यूनिट बिकीं। यानी इसकी मंथली औसतन सेल्स 15,754 यूनिट की रही। वैगनआर को कंपनी एरिना डीलरशिप से बेचती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपए है।

Maruti Baleno के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

बलेनो में 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन दिया। ये 83bhp का पावर जनरेट करेगा। वहीं, एक अन्य ऑप्शन में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90bhp का पावर जनरेट करेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। बलेनो CNG में 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 78ps की पावर और 99nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

बलेनो की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1745mm, ऊंचाई 1500mm और व्हीलबेस 2520mm है। नई बलेनो के AC वेंट्स को फिर से डिजाइन किया गया है। इसमें एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इस प्रीमियम हैचबैक में 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इसमें 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है।

Maruti Baleno के सेफ्टी फीचर्स

मारुति बलेनो में अब तक सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-स्टार्ट असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। बेलेनो को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अलाफा के चार वैरिएंट में बेचा जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.