Maruti Grand Vitara : मारुति सुजुकी ने साल 2024 में पहली बार अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) को लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद से ही यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में शामिल हो गई है।
अब कंपनी की तरफ से इस एसयूवी को लेकर एक नया अपडेट दिया गया है। दरअसल कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के 2 लाख यूनिट सेल का आंकड़ा हासिल कर लिया है।
कंपनी की हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल
कंपनी का कहना है कि इस एसयूवी के स्ट्रांग हाइब्रिड और एस-सीएनजी वेरिएंट की बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड है। आपको बता दें कि कंपनी ग्रीन फ्यूल और हाइब्रिड तकनीक को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है।
इसके लिए कंपनी ऑटोमोटिव समाधान लागू कर रही है। जिससे कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगा।
Maruti Suzuki Grand Vitara की सेल और इंजन
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और बिक्री के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी की माने तो कंपनी ने सिर्फ 23 महीनों में ही अपनी इस एसयूवी के 2 लाख यूनिट्स को सेल किया है।
इतनी तेजी से यह आंकड़ा छूने वाली यह देश की पहली मिड-एसयूवी बन गई है। अपनी इस लोकप्रिय एसयूवी को लेकर पार्थो बनर्जी ने कहा है कि ग्रैंड विटारा ने स्ट्रांग हाइब्रिड के साथ ग्राहकों को एक बेहतर विकल्प का चुनाव करने के लिए प्रेरित किया है।
Maruti Suzuki Grand Vitara फीचर्स और कीमत की डिटेल्स
इस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा और प्रीमियम क्लेरियन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स उपलब्ध कराती है।
वहीं इसमें सेफ्टी के लिए टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, छह एयरबैग्स और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस एसयूवी के कीमत की बात करें तो बाजार में यह 10.99 लाख रुपये से 19.93 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में आती है।
इसके स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट को 18.43 लाख रुपये और सीएनजी वेरिएंट को 13.15 लाख रुपये की कीमत पर आप खरीद सकते हैं।