MG की नई कार का पर्दाफाश! लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीरें और जानकारी

हालांकि, लॉन्च से पहले ही इसके फोटो और फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। एस्टर पहले से ही कई शानदार फीचर्स से लैस है। ऐसे में फेसलिफ्ट मॉडल में ये ज्यादा हाईटेक हो जाएगी। खास बात ये भी है कि एस्टर को 2021 में पहली बार लॉन्च किया गया था। जिसके बाद से इसे अब पहली बार अपडेट किया जा रहा है।

MG एस्टर फेसलिफ्ट के एक्सपेक्टेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

एस्टर फेसलिफ्ट की जो फोटो सामने आई है उसके मुताबिक इसके डिजाइन में एक नया फ्रंट एंड मिलेगा। इसमें LED DRLs के साथ शार्प LED हेडलाइट्स शामिल की गई हैं। MG एस्टर में डायमंड फिनिश के साथ अट्रैक्टिव ग्रिल, बड़े वर्टिकल एयर इनलेट्स, पेंटागोनल हाउसिंग और नए हेडलैंप के साथ आक्रामक स्पोर्टी फ्रंट बंपर दिखाई देता है।

SUV की साइड प्रोफाइल में ब्लैक-फिनिश्ड विंग मिरर के साथ पिलर्स और सिल्वर फंक्शनल रूफ रेल्स दी हैं।

इसमें नए डुअल-टोन एलॉय व्हील भी मिलेंगे। कार में नई स्किड प्लेट, रैपराउंड LED टेललैंप, अपडेटेड रियर बंपर, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और शार्क फिन एंटीना से लैस होगी। ये पहले ही तरह बड़ी सनरूफ से लैस होगी। कार की विंडो पर बड़े ग्लास मिलेंगे, जो बाहर के नजारे को बेहतरीन बनाएंगे। उम्मीद है कि इसमें नए कलर्स ऑप्शन भी शमिल किए जा सकते हैं।

अब बात करें एस्टर फेसलिफ्ट के इंटीरियर की तो इसमें डोर ट्रिम्स और सीट्स पर सफेद एक्सेंट के साथ ब्लैक थीम और माउंटेड कंट्रोल के साथ 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। केबिन में नया डैशबोर्ड और नया सेंटर कंट्रोल, ट्विन-स्क्रीन डिस्प्ले, नया गियर सिलेक्टर और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर की सुविधा होगी।

इस कार में इनसाइड इंटरनेट भी मिलता है। उम्मीद है कि फेसलिफ्ट मॉडल में ये ज्यादा कमांड को फॉलो करेगा।

जहां तक इंजन की बात तो हो सकता है कि इसमें शायद ही आपको चेंजेस देखने को ना मिलें। अभी एस्टर में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड-पेट्रोल इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड CVT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन मिलता है।

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख के करीब हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस से होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.