सितंबर में लॉन्च होगी MG की नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या है इसकी खासियत और कीमत?

एमजी मोटर (MG Motor) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार एमजी क्लाउड ईवी (MG Cloud EV) की भारतीय बाजार में टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसकी टेस्टिंग से ये साफ हो गया है कि कंपनी इसे सितंबर तक लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ने इसके पेटेंट का रजिस्ट्रेशन भी कराया है।

भारतीय बाजार में ये कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। MG ZS EV और कॉमेट EV भारतीय बाजार में पहले से बिक रही है। अब ऑटोकार की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपए से कम होगी। बता दें कि MG और JWS ग्रुप के बीच साझेदारी हुई है। दोनों कंपनियों में मिलकर हर 3 से 6 महीने में एक नई इलेक्ट्रिक कार लाएंगी।

MG क्लाउड EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

MG क्लाउड EV के डिजाइन की बात करें तो इसमें ऑटोमैटिक LED लाइट्स के साथ पॉलीगोनल हेडलैंप हाउसिंग, टॉप पर फुली-वाइड LED लाइट स्ट्रिप और नेट-शेप्ड ग्रिल मिलेगी। ये सब मिलकर इसका लुक अट्रेक्टिव बना रही हैं। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें ब्लैक कलर के B और C पिलर्स, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ डुअल-टोन रियर व्यू मिरर, 18-इंच फेरिस-आकार के एलॉय व्हील और फ्लश डोर हैंडल दिए हैं।

इसमें 2,700mm का व्हीलबेस दिया है, जो सभी पैसेंजर्स के लिए पर्याप्त लेगरूम और हेडरूम के साथ आता है।

क्लाउड EV के केबिन में सॉफ्ट टच इंटीरियर और एर्गोनोमिक सिंथेटिक लेदर सीट्स, 135-डिग्री बैकसीट रिक्लाइन के साथ सोफा मोड, बड़ा TFT इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है। इसके साथ कंपनी इसमें कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स भी देगी। इसमें 606 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इसके साथ, इसे लेटेस्ट कार में पीछे की तरफ कनेक्टेड टेललैंप, रियर डिफॉगर और पावर्ड टेलगेट मिलेगा।

सेफ्टी के लिए इसमें मल्टी एयरबैग के साथ ADAS और 360-डिग्री कैमरा भी मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक कार को 2 पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 37.9kWh और 50.6kWh बैटरी ऑप्शन मिलेंगे। 37.9kWh बैटरी पैक से सिंगल चार्ज पर 360Km और 50.6kWh पैक से 460Km की रेंज मिलेगा।

पहले कुछ रिपोर्ट्स आई थीं जिनके मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन EV, महिंद्रा XUV400 जैसे मॉडल से होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.