Mutual Funds का कमाल: 10 साल में सिर्फ ₹20,000 SIP से बनें करोड़पति!

Best Mutual Fund Scheme : अगर आप म्यूचुअल फंड में हर महीने 20 हजार रुपये की एसआईपी कराते हैं तो आप 10 सालों में करोड़पति बन जाएंगे। 10 सालों में ऐसा कारनामा करने वाले म्यूचुअल फंड की लिस्ट में क्वांट म्यूचुअल फंड शीर्ष पर है।

क्वांट स्मॉल कैप फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये हर महीने के निवेश को 1.04 करोड़ रुपये में बदल दिया है। क्वांट की इस स्कीम ने इस टेन्योर के समय 27.73 फीसदी का एक्सटेंडेट इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न दिया है। ये बात मीडिया रिपोर्ट में बताई गई है।

क्वांट ईएलएसएस टैक्स फंड ने बनाए 95 लाख रुपये से ज्यादा

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये हर महीने के निवेश को 95.98 लाख रुपये में बदल दिया है। क्वांट की इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 10 सालों में 26.04 फीसदी का एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न दिया गया है।

वहीं निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने 20 हजार रुपये मंथली की एसआईपी को 93.64 लाख रुपये में तब्दील कर दिया है।

क्वांट मिड कैप फंड ने मंथली 20,000 रुपये की एसआईपी को बीते 10 सालों में 89.15 लाख रुपये में बदल दिए हैं। इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 24.79 फीसदी का एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न दिया है।

यहां पर बनेंगे 72 लाख रुपये

वहीं एचडीएफसी मिड कैप ऑप्यूनिटीड फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये मंथली की एसआईपी को 72.20 लाख रुपये में तब्दील कर दिए हैं।

इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने इस टेन्योर के समय 20.89 फीसदी एक्सटेंडेट इंटरनेल रेट ऑफ रिटर्न दिया है। वहीं SBI लॉग टर्म इक्विटी फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये मंथली की एसआईपी को 64.19 लाख रुपये बना दिए हैं।

SBI स्मॉल कैप फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये मंथली की एसआईपी को 78.93 लाख रुपये बना दिए हैं। वहीं निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये की एसआईपी को 73.44 लाख रुपये में बदल दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.