महिलाओं के लिए MSSC खाता: महिलाओं के लिए 7.5% ब्याज दर पर निवेश का बेमिसाल अवसर

Mahila Samman Savings Certificate : देश में अब पुरुषों के साथ महिलाएं हर सेक्टर में आगे बढ़ रही है। यही वजह है कि कामगार महिलाएं अपने लिए विशेष रूप से निवेश स्कीम में पैसा लगा पाए तो ऐसी कई योजनाएं संचालित हो रही है।

जिसमें महिलाएं बेटियों का भविष्य सुरक्षित रहे और यहां पर मोटा रिटर्न भी मिले केंद्र सरकार पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ऐसी खास योजनाओं का संचालन कर रहा है।

जिससे सबसे अच्छी बात यह हैं, कि यहां पर पैसा तो सुरक्षित तो रहता ही है, बल्कि मोटे रिटर्न की उम्मीद भी की जा सकती है। अगर आप महिलाए हैं, तो यहां पर जबरदस्त स्कीम की जानकारी दे रहे है, जो मोटी कमाई के लिए बेस्ट है, जो 2 साल में निवेश का मौका दे रही है।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में हो रही बंपर कमाई

दरअसल आप को बता दें कि खासकर महिलाओं के लिए संचालित हो रही इस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में बंपर कमाई हो रही है, जिसमें अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक यानी 2 साल के लिए उपलब्ध एक वन टाइम निवेश स्कीम है।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में मिल रहा इतना रिटर्न

2 साल की मैच्‍योंरिटी वाली महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स स्‍कीम पर 7.5 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है, जिससे यहां मान लेते हैं, कि आप ने 1 लाख रुपये के निवेश किया है, तो 7.5 फीसदी की दर के हिसाब से मैच्‍योरिटी के बाद करीब 1.16 लाख रुपये मिलेंगे।

अगर आप नेइस स्कीम में 2 लाख रुपये पैसे रखती है तो 7.5 फीसदी की दर के हिसाब से 2 साल बाद उसे करीब 2.32 लाख रुपये मिलेंगे। यहां पर सीधे तौर पर अधिकतम 32,044 रुपये ब्‍याज हासिल किया जा सकता है।

कौन खुलवा सकता है MSSC अकाउंट

किसी भी उम्र की भारतीय महिला इसमें निवेश के लिए खाता खोल सकती है।

कानूनी अभिभावक द्वारा भी नाबालिग बच्ची के नाम पर भी MSSC अकाउंट स्कीम के लिए अकाउंट खोला जा सकता है।

यहां पर महिला अपने लिए या किसी नाबालिग बच्ची के मामले में अभिभावक की ओर से यह अकाउंट ओपेन करा सकते हैं।

इस स्‍कीम में कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश करने की सुविधा है, जिससे निवेश राशि सिर्फ 100 रुपये के गुणकों में ही होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.