निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट: ब्रेज़ा और नेक्सॉन को देगी टक्कर, जानिए कब होगी लांच

इनमें मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट, टाटा पंच, हुंडई क्रेटा और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है।

दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी निसान आने वाले दिनों में अपनी पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट (Nissan Magnite Facelift) भारतीय मार्केट में 4 अक्टूबर को एंट्री करेगी। आइए जानते हैं निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी हो सकती है कार की डिजाइन

कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी बड़ा बदलाव करने जा रही है। बता दें कि निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में मामूली कॉस्मेटिक अपडेट होंगे। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।

बता दें कि निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में एक नया फ्रंट बंपर और ग्रिल असेंबली मौजूद है। वहीं, हेडलैम्प्स का आकार प्री-फेसलिफ्ट मॉडल जैसा ही रहेगा। इसके अलावा, निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में अलॉय व्हील्स का नया सेट मिलने की भी उम्मीद है।

कार के इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपडेटेड निसान मैग्नाइट में मौजूदा 1.0-लीटर नेचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा जाएगा जो 72bhp की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 1.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा जो 100bhp की अधिकतम पावर और 160Nm का जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के पावरट्रेन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.