अब बचत खाते पर भी मिलेगा FD जैसा ब्याज, जानिए कैसे

सुरक्षित निवेश के विकल्पों में एफडी (FD) सबसे पसंदीदा विकल्प माना जाता है. अच्छा और सुरक्षित रिटर्न पाने के लिए सभी निवेश करते हैं. लेकिन कई लोग अपने बचत खाते (Savings Account) में ही पैसा रखते हैं.

सेविंग खाते में ज्यादा ब्याज नहीं मिलता. लेकिन क्या आप बैंकों की एक योजना के बारे में जानते हैं, जिसमें आप बचत खाते में पैसे रखेंगे तब भी एफडी का रिटर्न मिलेगा.

ऑटो-स्वीप फैसिलिटी

बैंक ऑटो-स्वीप फैसिलिटी (Auto-Sweep Facility) के माध्यम से सेविंग खातों पर भी एफडी वाला ब्याज देते हैं. यदि आप इस सुविधा का लाभ पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक जाकर आवेदन करना होगा.

यदि आप इस सुविधा का लाभ लेते हैं तो एक तय राशि के बाद डिपॉजिट की गई राशि में सेविंग खातों पर मिलने वाले ब्याज से भी ज्यादा ब्याज मिलता है. मान लेते हैं कि आपके बैंक में ऑटो-स्वीप के लिए बचत खाते में 10 हजार रुपये है.

ऐसे में आप दस हजार रुपये तक की जमा पर सामान्य ब्याज दर का लाभ ले पाएंगे. लेकिन इससे अधिक राशि जमा होने पर वह रकम ऑटोमेटिक स्वीप-इन डिपॉजिट में चली जाएगी. जिस पर आपको ज्यादा ब्याज दिया जाएगा.

स्वीप-इन डिपॉजिट का किस बैंक में क्या नाम है

भारतीय स्टेट बैंक 

एसबीआई में इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेविंग प्लस अकाउंट के नाम से जाना जाता है. आईसीआईसीआई बैंक – इस बैंक में इस सुविधा को फ्लेक्सी डिपॉजिट के नाम से जाना जाता है.

एचडीएफसी बैंक 

इस बैंक में इसे स्वीप-इन फिक्स्ड डिपॉजिट का नाम दिया है.

इस सुविधा का लाभ देने के लिए सभी बैंकों में अलग-अलग नियम और शर्तें हैं. लेकिन यह सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को कम से कम 25 हजार रुपये की एफडी करनी होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.