अब चेक क्लियर होने में नहीं लगेगा समय! कुछ घंटों में ही बैंक खाते में आएगा पैसा

 पेमेंट के लिए चेक का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बारे में 8 अगस्त को ऐलान किया। उन्होंने कहा कि चेक से पेमेंट कुछ ही घंटे में हो जाएगा।

अभी चेक से पेमेंट करने में पैसा बैंक अकाउंट में आने में 2-3 दिन लग जाते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले कुछ सालों में पेमेंट के लिए चेक का इस्तेमाल घटा है। फिर भी कुछ खास तरह के पेमेंट के लिए आज भी चेक का इस्तेमाल हो रहा है।

RBI गवर्नर ने क्या कहा?

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 अगस्त को सुबह 10 बजे मॉनेटरी पॉलिसी पेश की। इसमें उन्होंने इंटरेस्ट रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का ऐलान किया। उन्होंने यह भी कहा कि चेक के जरिए होने वाले पेमेंट में अब वक्त नहीं लगेगा।

अभी चेक का क्लियरिंग प्रोसेस अलग-अलग बैच में होता है। इसे चेक ट्रनकेशन सिस्टम (CTS) कहा जाता है। इसमें कम से कम दो दिन का समय लग जाता है।

नए सिस्टम में क्या होगा?

नए सिस्टम में चेक की क्लियरिंग सीटीएस में ‘ऑन रियलाइजेशन सेटलमेंट’ आधार पर होगी। इससे चेक की क्लियरिंग में लगने वाला समय घट जाएगा। इसका मतलब है कि जिस दिन चेक इश्यू होगा, उसी दिन पेमेंट का पैसा बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

इसे एक उदाहरण की मदद से आसानी से समझा जा सकता है। मान लीजिए आपने 9 अगस्त को दिन में 11 बजे अपने दोस्त नरेश के नाम से 10,000 रुपये का चेक काटा है।

अगर नरेश उस चेक को जल्द अपने बैंक में उस चेक को जमा कर देते हैं तो उसी दिन शाम तक पेमेंट का पैसा उनके अकाउंट में आ जाएगा।

इससे क्या फायदा होगा?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आज भी कई औपचारिक पेमेंट के लिए चेक का इस्तेमाल होता है। चेक जिस दिन काटा जाता है उसी दिन उसकी क्लियरिंग हो जाने से हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन करने वाले लोगों पर खासा असर पड़ेगा।

छोटे अमाउंट के पेमेंट पर इसका असर नहीं पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि बैंक अकाउंट में जमा पैसे पर हर दिन के हिसाब से इंटरेस्ट का कैलकुलेशन होता है।

हाई वैल्यू पेमेंट जल्द बैंक अकाउंट में आ जाने पर उस पर चेक से पेमेंट पाने वाले व्यक्ति को इंटरेस्ट मिलेगा। उधर, चेक काटने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट से तुरंत पैसा निकल जाएगा।

अकाउंट में बैलेंस होने पर ही काट सकेंगे चेक

नए सिस्टम के लागू होने के बाद चेक काटने से पहले आपको अपने बैंक अकाउंट में उतना पैसा रखना होगा, जितने का आपने चेक काटा है। अगर आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस कम हुआ तो आपका चेक बाउंस कर जाएगा। इस पर आपको पेनाल्टी देना पड़ेगा। साथ ही जिस व्यक्ति को आपने चेक काटा है वह आपके खिलाफ लीगल प्रोसिडिंग्स भी शुरू कर सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.