PM Kisan : 18वीं किस्त पर आया बड़ा बदलाव, किसानों के लिए जरूरी अपडेट

PM Kisan Latest News : केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को लाभान्वित करने के लिए पीएम किसान योजना को चलाया जा रहा है। इस स्कीम के तहत सरकार किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है।

जो कि हर चार महीने में यानि कि साल में 3 बार 2-2 हजार रुपये के रूप में ट्रांसफर किए जाते हैं। अभी तक सरकार के द्वारा किसानों को 17वीं किस्त तक ट्रांसफर किए जा चुके हैं। वहीं अब 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

देश के करीब 12 करोड़ से भी ज्यादा किसान 18वीं किस्त का बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं। अगर आप भी पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है।

पीएम किसान की 18वीं किस्त से पहले एक बड़ा बदलाव हुआ है। अब लाभार्थी अपना मोबाइल नंबर पीएम किसान पोर्टल या फिर किसी ऐप से खुद कर पाएंगे।

जानें कब तक आएगी 18वीं किस्त

जानकारी के लिए बता दें पीएम किसान की अगस्त-नवंबर वाली किस्त 30 नवंबर के बीच में आ सकती है। अभी सरकार की तरफ से किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। सरकार के द्वारा 17वीं किस्त का लाभ करीब 10.30 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था।

आपको बता दें अगर आपके द्वार अपना मोबाइल नंबर चेंज किया गया है तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें। इसके बाद आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर मोबाइल नंबर को जरुरी अपडेट करें।

इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। आप ये काम घर बैठे मोबाइल या फिर लैपटॉप के जरिए कर सकते हैं। नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस देख सकते हैं।

मोबाइल नंबर ऐसे चेंज करें

इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें। इसके बाद फॉर्मर कॉर्नर में ई-केवाईसी, न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन, स्टेट्स ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फॉर्मर, अपडेशन ऑप सेल्फ रजिस्टर्ड फॉर्मर्स, नो योर स्टेट्स के बाद अपडेट मोबाइल नंबर आएगा, जिस पर क्लिक या फिर टैप करना है।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर आधार नंबर को डालने के बाद केप्चा कोड डालकर सर्च वाले बटन पर क्लिक करना है। अब चेक करके गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करना है।

आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इसमें दिए गए बॉक्स में डालकर वेरिफाई बटन पर क्लिक करना है।इसके बाद सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी। जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, आपका नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तारीख, आधार नंबर और जेंडर दिया गया होगा।

सबसे नीचे वाले बॉक्स में नया मोबाइल नंबर फिल करें और गेट ओटीपी पर क्लिक करना है। ओटीपी डालने के बाद वेरिफाई करना है और आपका नया नंबर जुड़ जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.