PM Kisan Samman Nidhi Scheme: 2000 रुपये की किस्त पाने के लिए ये हैं 5 जरूरी टिप्स

PM Kisan Samman Nidhi Scheme : देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से ऐसे कई बंपर योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिससे किसान फसल उगाने में कोई परेशानी ना हो। किसानों के लिए ऐसी खास योजना के तहत सीधे बैंक खाता में लाभ दिया जाता है।

इस योजना को हम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम से जानते हैं। सरकार ने बजट 2024 25 में किसानों के लिए इस योजना में स्कीम का रकम बढ़ाने का ऐलान तो नहीं किया है, हालांकि कृषि सेक्टर के लिए ऐसे कई बड़े ऐलान किए हैं, जो किसानो के लाभकारी साबित होगें।

एग्रीकल्चर के लिए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान

आप तो बता दें कि मोदी सरकार ने एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए दिए। इस बार किसानों के लिए बजट 21.6% यानी 27 हजार करोड़ रुपए बढ़ाया गया।

अगले दो सालों में देश भर में 1 करोड़ किसानों को सर्टिफिकेशन और ब्रांडिंग के जरिए नेचुरल फार्मिंग से जोड़ा जाएगा और इसकी शुरुआत कराई जाएगी। अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है, तो आपको जरूर सरकार की ओर से 18वीं किस्त जारी होने का इंतजार होगा।

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कृषि विभाग ने 18 में किस्त के लिए बेनेफिशरी की लिस्ट बनाना शुरू कर दिया है हालांकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी के ऐसे कई जरुरी काम हैं, जो नहीं करने पर 2000 रुपए की किस्त अटक सकती है।

18वीं किस्त पाने के लिए आपको कई काम करवाना होंगे, जिसमें ई केवाईसी और भूलेख सत्यापन करवा सकते हैं। पीएम-किसान पहल के तहत, सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

जो हर चार माह में 2,000 रुपये की 3 किस्तों में सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है, हालांकि आप को बता दें कि, बजट 2024 में 6,000 रुपये प्रति वर्ष की सीमा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं था।

इन जरुरी दस्तावेज के साथ करें रजिस्ट्रेशन

आप को बता दें कि pmkisan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन के लिए यहां पर जरुरी दस्तावेज बताए गए है।

  • निवास प्रमाण पत्र
  • निर्वाचन कार्ड
  • जमीन से सम्बंधित जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Aadhaar Car
  • बैंक अकाउंट पासबुक‌‌

सरकार आने वाले समय में पीएम किसान योजना के तहत 18 किस्तें जारी करने वाली है, जिससे अगर आप पात्र हैं, तो पीएम किसान योजना के तहत लाभ उठाने के लिए किसान इस तरह रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.