PMKSNY: किसानों की उम्मीदें टूटीं, 2000 रुपये की किस्त में देरी से किसानों पर संकट

PM Kisan Nidhi 18th Kist : देश के वित्तीय बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े कृषकों को बड़ी उम्मीदें थी. किसान सोच रहे थे कि उनको मिलने वाली किस्त की राशि में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली किस्त की राशि में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की, जो किसी बड़े झटके की तरह रहा. इस योजना के तहत सरकार अब तक 2,000 रुपये की 17 किस्त जारी कर चुकी है, जिन्हें अब अगली का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से है.

अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं तो फिर टेंशन ना लें. सरकार अब जल्द ही 2,000 रुपये की 18वीं किस्त का पैसा जारी करने वाली है, जिसका फायदा बड़ी संख्या में किसानों को मिलेगा.

अगर आप अगली किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी काम करवा लें. कृषि मंत्रालय की ओर से बनाए गए नियमों का पालन आपने पूरा नहीं किया तो फिर किस्त का पैसा अटक जाएगा, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

किन परिस्थितियों में कृषकों को अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा, नीचे आराम से जान सकते हैं.

यह किसान रहेंगे 18वीं किस्त से वंचित

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा, जिन्होंने अपात्र होने के बाद भी आवेदन करने का काम किया है. सरकार की तरफ से अपात्रों की जांच का काम किया जा रहा है.

जल्द ही ऐसे किसानों के आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे. जरूरत पड़ने पर सरकार की तरफ से नोटिस भी जारी कर अलर्ट किया जा रहा है.

इसके अलावा उन किसानों की भी किस्त का पैसा अटक सकता है, जिन्होंने भू-सत्यापन का काम नहीं करवाया है. इसलिए आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त प्राप्त करना चाहते हैं तो जल्द ही यह काम करवा सकते हैं.

इसके सात ही लघु-सीमांत किसान ई-केवाईसी का काम आसानी से पूरा करवा सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. किसी वजह से आपने भू-सत्यापन का काम नहीं करवाया तो किस्त का पैसा बीच में ही लटक जाएगा.

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से करवाएं लिंक

मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली यानी 18वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवाने का काम कर सकते हैं.

बैंक की किसी ब्रांच में पहुंचकर किसी कर्मचारी से आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवा लें.ऐसा नहीं कराने पर भी किस्त का पैसा लटक जाएगा.

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार सितंबर के आखिरी सप्ताह तक 2,000 रुपये की किस्त जारी कर सकती है जिससे किसानों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.