Post Office Mahila Samman Savings Certificate (MSSC) : पोस्ट ऑफिस की धमाकेदार स्कीम, महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता का रास्ता

Post Office Mahila Samman Savings Certificate (MSSC) : देश में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महिलाएं हर सेक्टर में आगे बढ़ रही है। यही वजह है कि कामगार महिलाएं अपने लिए विशेष रूप से निवेश स्कीम में बचत कर पाए। तो ऐसी कई योजनाएं संचालित हो रही है।

जिसमें महिलाएं बेटियों का भविष्य सुरक्षित रहे और यहां पर मोटा रिटर्न भी मिले। केंद्र सरकार पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ऐसी बंपर योजनाओं का संचालन कर रहा है। जिसमें आपको मोटा रिटर्न पैसा सुरक्षित तो पैसा सुरक्षित तो रहता ही है।

बल्कि मोटा रिटर्न ने भी मिलता है। आज हम आपके लिए महिलाओं के लिए संचालित हो रही एक ऐसी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम समय में अच्छा रिटर्न के लिए डिजाइन की गई है सरकार इस स्कीम को 2025 तक जारी रखने वाली है।

हम यहां पर पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम की जानकारी लाए हैं, जो खासकर महिला की बेहतर कमाई करवा रही है। यहां पर पोस्ट ऑफिस बचत महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र (Post Office Mahila Samman Savings Certificate) के बारे में कर रह है।

यह योजना महिलाओं और लड़कियों को निवेश के माध्यम और आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने के उद्देश्य शुरू की गई है।

जानिए कौन खोल सकता है MSSC में खाता

पोस्ट ऑफिस की महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र स्कीम (MSSC) में बनाए गए सरकार के नियम के अनुसार किसी भी उम्र की भारतीय महिला अपना खाता खोल सकती है।

इसके अलावा पुरुष अभिभावक भी अपने नाबालिक बेटी के लिए खाता खोलने के खोल सकते हैं।

तो वही खाता खोलने के लिए अपने पास के पोस्ट ऑफिस पर जाकर फॉर्म, आधार और पैन कार्ड जैसे KYC डॉक्यूमेंट्स और पे-इन-स्लिप जमा करें।

MSSC में खाता में ऐसे कर सकते हैं निवेश

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण फाइनेंशियल प्रोडक्ट है, जिससे यहां पर न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपये है औक अधिकतम निवेश लिमिट: 2 लाख रुपये प्रति अकाउंट है।

अगर कोई दूसरे अकाउंट खोलना चाहते हैं तोके लिए कम से कम 3 महीने का गैप होना चाहिए। बता दें कि नियम के अनुसार यहां पर इस स्कीम में खाता खोलने के 1 साल बाद 40% पैसा निकाला जा सकता है।

अगर कोई महिला इस सेविंग में खाता खोलती हैं, तो सालाना 7.5% ब्याज मिलता है, जो हर तिमाही में खाते में जुड़ता है। ध्यान देने वाली बात यह हैं कि इस योजना में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत छूट मिलती है, लेकिन कमाए गए ब्याज पर टैक्स देना होगा और TDS भी काटा जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.