निवेश करना आज हर कोई शुरू कर रहा है क्योंकि महंगाई के साथ ही खर्चे भी लगातार बढ़ते ही चले जा रहे है। ऐसे में कई लोग छोटी बचत करना पसंद करते हैं। लेकिन उनके सामने निवेश के कई विकल्प मौजूद रहते हैं।
जैसे एसआईपी( SIP investment tips), पोस्ट ऑफिस (Post Office scheme) की योजनाएं। दोनों ही विकल्पों में निवेश की शुरुआत छोटी रकम से कम सकते हैं।
यदि आप भी छोटे निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं तो जानते हैं कौन सा विकल्प आपके लिए बेहतर (best scheme for investment) होगा।
जान लें लंबे समय तक निवेश के लिए क्या रहेगा बेहतर
अगर आप लम्बे समय तक निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए म्यूच्युल फंड का एसआईपी (Mutual Fund SIP investment) बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। हालांकि आरडी में निवेश (Investment In RD) से भी बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है।
कैलकुलेशन के जरिए समझे 5 साल के लिए कौन सा है बेहतर विकल्प
बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों में ही आरडी में निवेश (investment in rd) का विकल्प मिलता है। यदि आप बैंक में आरडी करना चाहते हैं तो एक साल से लेकर 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए आरडी में निवेश किया जा सकता है।
मान लेते हैं 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) में हर महीने 5000 रुपये का निवेश किया जाता है। जिसमें 6.7 प्रतिशत का रिटर्न मिले तो पांच साल में ब्याज के रूप में 56,830 रुपये मिलेंगे।
पांच साल के लिए कुल 3,00,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। ऐसे पांच साल बाद मूल सहित 3,56,830 रुपये का रिटर्न मिलेगा।
SIP में निवेश करने पर मिलेगा इतना रिटर्न
जानकारी के लिए बता दें कि एसआईपी में निवेश (Investing in SIP) करने पर निवेशकों को अच्छा रिटर्न कमाने का मौका मिलता है। क्योंकि इसमें कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है।
जिसके कारण निवेश तेजी से बढ़ता है। यदि आप पांच साल के लिए हर महीने 5000 हजार रुपये की एसआईपी की करते हैं तो आप कम से कम 3 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
अगर इस दौरान 12 फीसदी की दर से ब्याज (interest rate in SIP) मिलता है तो पांच साल में 1,12,432 रुपये का ब्याज मिलेगा। जिसके बाद निवेश और ब्याज (investment and interest) मिलाकर कुल 4,12,432 रुपये मिलेंगे। यानी पांच साल की अवधि में आरडी की तुलना में एसआईपी में ज्यादा बेहतर रिटर्न मिलते हैं।
और 5 साल बाद 4,12,432 रुपए मिलेंगे। देखा जाए तो ये आरडी की तुलना में डबल है। वहीं अगर रिटर्न 12 फीसदी से ज्यादा मिल गया तो रिटर्न डबल से भी ज्यादा हो सकता है