PPF कैलकुलेटर: जानिए कितना निवेश करना होगा 1 करोड़ बनाने के लिए

PPF SCHEME : रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए जिन ऑप्शन को लोग ज्यादातर चुनते हैं उसमें पीपीएफ सबसे ऊपर है। इसका एक कारण ये है कि ये एक सरकारी स्की महै। इस कारण से लोग इस स्कीम का भरोसा करते हैं।

वहीं लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से ये एक अच्छी स्कीम है। इसकी सहायता से आप रिटायरमेंट के ल्ए अच्छा खासा फंड तैयार कर सकते हैें। सरकार की तरफ से पीपीएफ की ब्याज दरों को तिमाही आधार पर बदलाव किया जाता है और इस तिमाही के लिए ये 7.1 फीसदी है।

इस स्कीम में ईईई टैक्स बेनिफट होता है। इसका अर्थ है कि निवेश ब्याज और मैच्योरिटी की रकम सब कुछ टैक्स फ्री है। अगर आप इस अवधियों में सालाना 1.5 लाख रुपये तक का निवेश करके आपकी मैच्योरिटी रकम 40 लाख रुपये से बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा भी हो सकती है।

पीपीएफ स्कीम

पीपीएफ सरकार की एक लॉन्ग टर्म स्कीम है। इसमें रिटायरमेंट के लिए पैसे बचाने का ये एक अच्छा खासा ऑप्शन माना जाता है। पीपीएफ को एक सेफ निवेश ऑप्शन कहा जा सकता है।. इस स्कीम में सरकार ही रिटर्न तय करती है।

इस स्कीम में 15 सालों तक के लिए निवेश कर सकते हैं। पीपीएफ खाते में हर फाइनेंशियल ईयर में 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।

टैक्स सेविंग के लिहाज से पीपीएफ में निवेश करना बेहतर हो सकता है क्यों कि निवेश की गई रकम पर मिलने वाले ब्याज पर किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगता है।

पीपीएफ कई दूसरी निवेश ऑप्शन से बेहतर है क्यों कि आपका निवेश इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत टैक्स फ्री है और पीपीएफ से मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता है।

इस स्कीम की ये सबसे अच्छी बात ये है कि इसके निवेश रकम, ब्याज और मैच्योरिटी रकम सब पर इनकम टैक्स माफ होता है।

पीपीएफ उन निवेशकों के लिए ज्यादा बेहतर ऑप्शन मिलता है और जोखिम भी उठाना नहीं चाहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.