रेल यात्रा अब होगी सस्ती! बुजुर्गों को मिलेगी रेल किराए में बड़ी छूट, संसद में हुआ ऐलान

Indian Railway News : कोरोना काल में रेलवे के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को टिकट बुकिंग में मिल रही छूट को बंद कर दिया था। लेकिन फिर से से रेल के किराएं में बुजुर्गों समेत दूसरी कैटेगरी के यात्रियों को मिलने वाली छूट पर सरकार की तरफ से नया अपडेट सामने आया है।

किराए में स्पेशल छूट दोबारा से लागू करने की मांगों के बीच में सरकार ने संसद में स्पष्ट कर दिया है। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

रेल मंत्री – सभी यात्रियों को दी जा रही छूट

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुजुर्गों और स्पोर्ट्स पर्सन्स को रेल के किराएं में छूट को लेकर संसद में शुक्रवार को कहा गया कि भारतीय रेलवे ने 2022-2023 में यात्रियों को किफायती सर्विस दी जाने के लिए करीब 57,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है।

रेल मंत्री ने कहा कि दी जा रही सब्सिडी सभी कैटेगरी के यात्रियों को बराबर मिल रही है। रेल में सफर में यात्रियों को 46 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है।

सब्सिडी पर रेलवे ने खर्च किया इतना रुपया

रेल मंत्री से आगे पूछा गया कि क्या बुजुर्गों और खेल से जुड़े लोगों को अभी भी सब्सिडी दी जा रही है। जो कि मार्च 2020 से पहले मिलती थी। इसके साथ में सरकार से छूट को फिर से लागू करने के बारे में बताया कि रेलवे समाज के सभी वर्ग के लोगों को किफायती सर्विस दी जाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसके लिए रेलवे की तरफ से 2022-2023 में किराएं पर 56993 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिल गई है।

भारतीय रेलवे का बड़ा दावा

उनके द्वारा बताया गया कि रेलवे की तरफ से दी जा रही सब्सिडी सभी लोगों को कुल किराएं के करबी 46 फीसदी के बराबर है। इस सब्सिडी का लाभ सभी रेल यात्रियों को प्राप्त हो रहा है। इसके अलावा दिव्यांगजनों की 4 कैटेगरी, मरीजों की 11 कैटेगरी और छात्रों की 8 कैटेगरी को रेलवे की तरफ से किराएं पर छूट मिल रही है।

सरकार ने कही ये बात

रेल मंत्री के इस जवाब में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट के बार में कोई जिक्र नहीं किया गया। एक बार फिर से बताया गया कि सरकार मार्च 2020 से पहले मिल रही छूट को फिर से बहाल करने के पक्ष में नहीं है।

रेल मंत्री ने पहले भी ये बताया है कि रेलवे की तरफ से सभी कैटेगरी के लोगो को किराएं में छूट प्रदान की जा रही है। वहीं बुजुर्गों को अलग से छूट देने का कोई प्लान नहीं है।

किराएं पर मिलती थी इतनी छूट

बता दें भारतीय रेल से यात्रा करने वाले बुजुर्गों को और महिलाओं को काफी समय से किराएं पर छूट दी जा रही थी। बहराल ये छूट मार्च 2020 से बंद कर दी गई है। उससे पहले महिला सीनियर सिटीजन के किराएं पर 50 फीसदी और पुरुष और ट्रांसजेंडर सीनियर सिटीजंस को 40 फीसदी की छूट प्राप्त होती थी।

लॉकडाउन के बाद जब धीरे-धीरे ट्रेनो को संटालित किया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को फिर से लागू नहीं किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.