नोट बदलने में लापरवाही! RBI ने बड़े प्राइवेट बैंक पर लगाया जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला

अगर कोई बैंक नोट नहीं बदलता है तो उसकी शिकायत की जा सकती है. प्राइवेट बैंक, यस बैंक को भी अब कटे-फटे नोट बदलने से इंकार करना महंगा पड़ा है. भारतीय रिजर्व बैंक ने नोट नहीं बदलने पर यस बैंक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

मौका है! ₹2.35 लाख कम में खरीदें वो कार जिसने जून में मचाया था तहलका

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यस बैंक पर 10,000 रुपये का आर्थिक दंड लगाया. यस बैंक ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि यह दंड कटे-फटे नोट नहीं बदलने पर लगाया गया है. रिजर्व बैंक ने यस बैंक को भेजे पत्र में बताया कि आरबीआई अधिकारियों के एक शाखा में दौरा करने के दौरान कटे-फटे नोट नहीं बदले जाने के प्रमाण मिले थे.

नोट बदलने से इंकार नहीं कर सकते बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के सख्‍त दिशानिर्देश हैं कि बैंकों को खराब नोटों को बदलना होगा. वे ऐसा करने से इनकार नहीं कर सकते हैं. 10 रुपये से अधिक मूल्य के किसी भी कटे-फटे नोट को बैंक में बदला जा सकता है. बशर्ते कि उसका 50% से ज्‍यादा भाग मौजूद हो और नोट का पहचान नंबर साफ दिखाई दे रहा हो. सरकारी और निजी बैंक या आरबीआई इश्यू ऑफिस के काउंटरों पर बिना किसी फॉर्म को भरे ही नोट बदले जा सकते हैं.

PNB पर भी लगा जुर्माना 

आरबीआई ने पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) पर 1.32 करोड़ रुपये का दंड लगाया. यह दंड लोन, उधारी और केवाईसी मानदंडों को पूरा नहीं करने पर लगाया गया है. आरबीआई के अनुसार बैंक ने सरकार से मिली सब्सिडी या रिफंड या प्रतिपूर्ति के एजव में दो सरकारी निगमों को कार्यशील पूंजी की मांग स्वीकृत करने के लिए ऋण मंजूर किए थे.

LIC Pension Scheme: रिटायरमेंट की चिंता छोड़ें, एलआईसी पेंशन से पाएं मासिक लाभ!

इसके अलावा बैंक चुनिंदा खातों में कारोबारी संबंध के दौरान ग्राहक की पहचान और उनके पता के आंकड़े रखने में विफल रहा था. आरबीआई ने बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. बैंक का जवाब मिलने के बाद यह दंड लगाया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.