Royal Enfield Bear 650 : 5 नवंबर को लॉन्च होगा रॉयल एनफील्ड का नया शानदार मॉडल, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Royal Enfield Bear 650 : Royal Enfield की बाइकों को भारत के सड़कों का राजा माना जाता रहा है। रॉयल एनफील्ड की गाड़ियों को स्टेटस सिंबल के तौर पर भी देखा जाता है। लगातार बढ़ती लोकप्रियता की वजह से रॉयल एनफील्ड कंपनी भी एक के बाद एक शानदार बाइक्स को बाजार में उतार रही है, जिसके बीच रॉयल एनफील्ड कंपनी आगामी 5 नवम्बर को Royal Enfield Bear 650 को लांच करने वाली है। Royal Enfield Bear 650 का रॉयल एनफील्ड के चाहने वालों को लंबे समय से इंतजार था जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है।

Royal Enfield Bear 650 के फीचर्स

Royal Enfield Bear 650 बाइक के फीचर्स के बारे में बात करे तो इस बाइक में आपको .86 इंच की एलईडी स्क्रीन के साथ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स देखने को मिलेगें। इसके अलावा बाइक में आपको डिस्क ब्रेक के साथ-साथ ट्यूबलेस टायर का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Royal Enfield Bear 650 का माइलेज और इंजन

Royal Enfield Bear 650 के इंजन के बारे में बात करें तो इस मोटरसाइकिल में 648 cc ऑयल और एयर-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। जो 7,150 rpm पर 47 bhp की पावर के साथ 5,150 rpm पर 56.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। दमदार इजंन के चलते यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 62 किलोमीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती हैं।

Royal Enfield Bear 650 का कीमत

Royal Enfield Bear 650 की कीमत के बारे में बात करें तो इस मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.