PPF में स्मार्ट निवेश: ₹10,000 मासिक से भविष्य सुरक्षित, जानिए मैच्योरिटी का गणित!

PPF Calculator : पीपीएफ निवेश के लिहाज से बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है। जो कि आने वाले समय की जरूरतों को पूरा करने के लिए फंड तैयार करता है। पीपीएफ में 15 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं।

पीपीएफ में सालाना 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। भारत सरकार बहराल 7.1 फीसदी की दर से ब्याज पेश कर रहा है।

 जानें यदि आप निवेश करते हैं तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा। चलिए इसकी कैलकुलेशन के बारे में जानते हैं।

10,000 रुपये के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न

आपको बता दें यदि आप एकसाथ मोटी रकम जमा नहीं कर सकते हैं तो आप हर महीने एक छोटी रकम पीपीएफ में निवेश कर सकते हैं। ऐसे में मान लें कि यदि आप 10 हजार रुपये 15 सालों के लिए निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर रिटर्न कितना मिलेगा।

पीपीएफ कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के आधार पर पीपीएफ में यदि 10 हजार रुपये मंथली 15 सालों तक 7.1 फीसदी की ब्याज के आधार पर निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर कुल 3,254,569 रुपये मिलेंगे।

पीपीएफ में 1.50 लाख रुपये के सालना निवेश पर रिटर्न

पीपीएफ खाते में साल में मैक्जिमम 1.50 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। इस आधार पर यदि आप कोई भी निवेशक पीपीएफ में 1.50 लाख रुपये का निवेश करता है तो कैलकुलेशन के अनुसार, 15 सालों के बाद मैच्योरिटी पर कुल 40 लाख 68 हजार 208 रुपये प्राप्त होंगे।

आपकी तरफ से इसमें निवेश की गई रकम 22.50 लाख रुपये है और 18 लाख 18 हजार 208 रुपये रिटर्न है। पीपीएफ में 500 रुपये से 1.50 लाख रुपये तक का सालना निवेश किया जा सकता है।

पीपीएफ में निवेश के लाभ

अगर आप पीपीएफ में निवेश करते हैं तो आपकी इस पर लोन की सुविधा मिलती है। इसमें निवेश पर हासिल ब्याज की रकम यानि कि रिटर्न पर किसी भी प्रकार का कोई भी टैक्स नहीं लगेगा।

पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी के बाद यानि कि 15 सालों के बाद चाहें तो अगले 5 सालों के लिए एक्सटेंड भी कर सकते हैं।

खाते से बाहर निकालना हो तो उसके लिए तय नियम और शर्तों के साथ में बाहर निकाल सकते हैं। पीपीएफ कहीं भी एक ही खाता ओपन करा सकता है।

ये खाता सिंगल या फिर नाबालिग के नाम पर माता-पिता ओपन करा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.