Suzuki Spacia Gear : सुज़ुकी स्पेशिया गियर: भारतीय बाजार में धूम मचाने आई नई MPV, कीमत और फीचर्स

Suzuki Spacia Gear : जापान की व्हीकल कंपनी Suzuki ने कुछ दिनों पहले ही अपनी एक बेहतरीन एमपीवी को लॉन्च किया है। इस बेहतरीन एमपीवी का नाम Suzuki Spacia Gear एमपीवी है।

इस दमदार एमपीवी में कंपनी की तरफ से आपको दमदार पावरट्रेन के साथ एक यूनिक डिजाइन और कई सारे अट्रैक्टिव फीचर्स दिए गए हैं।

इस बेहतरीन एमपीवी का लुक भी आपको बेहतरीनतरीके से डिजाइन की गई हुई है। तो चलिए इस एमपीवी के बारे में पूरी डिटेल्स को अच्छे से जानते हैं।

Suzuki Spacia Gear के फीचर्स

बात की जाए इस बेहतरीन एमपीवी Suzuki Spacia Gear के कुछ फीचर्स तो इसमें आपको गोल एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट्स और गोल्ड टर्न्ड इंडिकेटर दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें आपको फॉग लाइट्स भी मिल जाते हैं, जिसकी वजह से यह कार और भी ज्यादा अट्रैक्टिव हो जाती है।

यह बेहतरीन एमपीवी Suzuki Spacia का रुग्गेड वर्ज़न है और इसका डिजाइन भी Spacia Papa Boku Kitchen कॉन्सेप्ट से इंस्पायर होकर बनाया गया है। इस बेहतरीन Suzuki Spacia Gear में आपको स्किड प्लेट ट्रिम्स और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग भी दी गई है।

इसके अलावा इसमें आपको एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट (ADAS) मिल जाता है। इस बेहतरीन एमपीवी का ब्लैक पिलर, ब्लैक रूफ, ब्लैक डोर हैंडल्स और ORVMs इस बेहतरीन एमपीवी को और भी स्टाइलिश लुक प्रोवाइड करता है।

Suzuki Spacia Gear का दमदार पॉवरट्रेन

बात की जाए इस बेहतरीन एमपीवी Suzuki Spacia Gear में आपको 660 सीसी का 3 सिलेंडर इंजन मिल जाता है. जो की 80ps की मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है। इसके साथ में आपको 2wd और 4wd ड्राइव का ऑप्शन भी दिया गया है, इसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।

वही इस बेहतरीन गाड़ी में आपको एक बड़ा गिलास स्पेस भी मिल जाता है जो ड्राइवर को काफी बेहतरीन व्यू प्रोवाइड करता है।

इसके अलावा आपको इस बेहतरीन एमपीवी Suzuki Spacia Gear में वाटर रेपेलेंट फैब्रिक भी दिए गए हैं, जिसे की मदद से आपका सफर के दौरान काफी शानदार एक्सपीरियंस मिलता है।

Suzuki Spacia Gear का इंडियन लॉन्च

बात की जाए इस बेहतरीन गाड़ी के इंडियन लॉन्चिंग के बारे में तो मारुति सुजुकी इंडियन मार्केट के लिए Suzuki Spacia पर बेस्ड एक नयी एमपीवी को तैयार कर रही है।

इसके लॉन्च के बाद यह एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा के नीचे रखी जा सकती है। इसके बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आयी है। जो भी जानकारी अबतक आइ हैं वो सिर्फ लीक्स और रूमर्स ही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.