टाटा ने दी बड़ी छूट! इस SUV पर मिल रहा अब 50,000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट

टाटा मोटर्स इन दिनों ‘King of SUVs’ फेस्टिवल सेलिब्रेट कर रही है। कंपनी ने 1991 में सिएरा SUV लॉन्च की थी। जिसके बाद से वो भारत में अब तक अपने अलग-अलग मॉडल की 20 लाख SUVs बेचकर माइलस्टोन सेट कर चुकी है। ऐसे में अब कंपनी ने अपनी दो पॉपुलर फ्लैगशिप SUV हैरियर और सफारी की कीमतों में कटौती की है।

खास बात ये है कि कंपनी ने इनके बेस वैरिएंट की कीमतें कम की हैं। इस कटौती के बाद इन SUVs को खरीदना आसान हो गया है। टाटा हैरियर D1 सेगमेंट की SUV है। भारत में इसका मुकाबला, महिंद्रा XUV700, हुंडई अल्काजार और MG हेक्टर जैसे मॉडल से होता है।

टाटा हैरियर में 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170PS की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा जनरेट करता है। यह 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। हैरियर का डीजल मैनुअल 16.80kmpl के माइलेज का दावा करता है।

जबकि हैरियर का डीजल ऑटोमैटिक 14.60kmpl माइलेज का दावा करता है। बता दें कि टाटा हैरियर की पुरानी एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए थी, जो अब अब 15.49 लाख रुपए हो चुकी है। यानी इसे खरीदना 50,000 रुपए सस्ता हो गया है।

टाटा हैरियर डीजल मैनु्अल वैरिएंट की कीमतों की बात करें तो स्मार्ट की एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख, स्मार्ट (O) की कीमत 15.99 लाख, प्योर की कीमत 16.99 लाख,प्योर (O) की कीमत 17.49 लाख,प्योर प्लस की कीमत 18.69 लाख, प्योर प्लस एस की कीमत 19.69 लाख, एडवेंचर की कीमत 20.19 लाख, एडवेंचर प्लस की कीमत 21.69 लाख, एडवेंचर प्लस ए की कीमत 22.69 लाख, फेयरलेस की कीमत 22.99 लाख और फेयरलेस प्लस की कीमत 24.49 लाख रुपए है।

बात करें टाटा हैरियर डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमतों की तो इसके प्योर प्लस की एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए, प्योर प्लस एस की कीमत 21.09 लाख रुपए, एडवेंचर प्लस की कीमत 23.09 लाख रुपए, एडवेंचर प्लस ए की कीमत 24.09 लाख रुपए, फेयरलेस की कीमत 24.39 लाख रुपए और फेयरलेस प्लस की कीमत 25.89 लाख रुपए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.