टाटा ला रहा है 3 नए इलेक्ट्रिक SUV, जानिए कीमत, रेंज और फीचर्स

बता दें कि भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का एकतरफा दबदबा है। भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में 70 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी टाटा मोटर्स की है। टाटा टियागो EV, टिगोर EV, पंच EV और नेक्सन EV कंपनी की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार है। अब कंपनी आने वाले दिनों में 4 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं टाटा की 4 अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Tata Curvv EV

टाटा कर्व EV कंपनी की मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी है। बता दें कि टाटा कर्व EV को कंपनी ने हाल में ही नई दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में शोकेस किया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि टाटा कर्व EV में सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 400 से 500 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज मिलेगा।

Tata Harrier EV

भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा हैरियर काफी पॉपुलर एसयूवी में से एक है। अब कंपनी टाटा हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही है जिसे पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। बता दें कि टाटा हैरियर EV को हाल में भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में शोकेस किया गया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि इसमें 60kWh का बैट्री पैक दिया जा सकता है जो ग्राहकों को 500 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकते हैं।

Tata Safari EV

टाटा सफारी भी कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक रही है। अब कंपनी टाटा सफारी को भी इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग टाटा सफारी EV में कुछ इलेक्ट्रिक-स्पेसिफिक चेंज किए जाएंगे। हालांकि, कंपनी ने अब तक टाटा सफारी EV की लॉन्चिंग के बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.