इस पॉपुलर SUV का जलवा पड़ा फीका, ग्राहक कर रहे इससे किनारा, पिछले महीने की बिक्री ने उड़ाए होश

भारतीय ग्राहकों के बीच कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) की डिमांड हमेशा रही है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस और होंडा एलिवेट जैसी कार सबसे ज्यादा पॉपुलर है। अगर बिक्री की बात करें तो बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा ने टॉप पोजीशन हासिल किया।

हुंडई क्रेटा ने इस दौरान 23.38 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,350 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर रही सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) को सिर्फ 68 ग्राहक मिले। बता दें कि सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस को कंपनी ने 15 सितंबर, 2023 को भारतीय मार्केट में बड़े ही धूमधाम से लॉन्च किया था जिसे अब तक उम्मीद के मुताबिक रिस्पांस नहीं मिल पाया है।

आइए जानते हैं सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

बता दें कि यह एसयूवी भारत में 5-सीटर और 7-सीटर कंफीग्रेशन में उपलब्ध है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में C3 हैचबैक वाला 1.2-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 110bhp की अधिकतम पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। जबकि इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिलीमीटर है। इस एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 14.33 लाख रुपये तक जाती है।

एसयूवी में है 10.25-इंच का टचस्क्रीन

दूसरी ओर कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, ग्राहकों को कार के केबिन में 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जबकि सेफ्टी के लिए एसयूवी में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.