संतुलन का खेल खत्म! आ गया ऑटो जैसा अनुभव देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

लेकिन कई नई कंपनियां अपनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हिंदुस्तान पावर केला संस ने तीन पहिए वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसमें पीछे की तरफ दो चक मिलते हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वीडियो इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हम स्कूल के स्टूडेंट के साथ बुजुर्ग को स्कूटर चलाते हुए देख सकते हैं। इसका सीट बहुत ही कंफर्टेबल है और पीछे की तरफ सीट में आर्म्रेस्ट भी मिलता है। यह दिखने में भी काफी अच्छी लगती है और इसमें बहुत ही ज्यादा स्पेस दिया गया है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एलइडी हैडलाइट्स और फाइबर की बॉडी मिलती है। यह दिखने में सुजुकी एक्सेस की तरह लगती है जिसमें हैलोजन टर्न इंडिकेटर लगाया गया है। इसमें 10 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं और इसके साथ डिस्क ब्रेक भी दिया गया है।

इसके फ्रंट सीट को एक स्टैंड के ऊपर फिक्स किया गया है जिसे आगे और पीछे खिसकाया जा सकता है। इसके अलावा पीछे की सीट भी अलग से दी गई है जो बहुत ही आरामदायक है। यह किसी सोफे से कम नहीं लगती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टोरेज बॉक्स भी दिया गया है। वहीं पीछे की तरफ चार्जिंग पोर्ट लगाया गया है जिससे यह स्कूटर चार्ज होती है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60 वोल्ट 32 अंपायर आवर का लीड एसिड बैटरी दिया गया है।

इसके अलावा आप चाहे तो लिथियम आयन बैट्री वाला अपग्रेड वर्जन भी खरीद सकते हैं। बात करें इसके रेंज की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद 50 से 60 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है और इसकी कीमत 1.20 लाख रुपए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.