PPF में निवेश का जादू: ₹10,000 मासिक जमा से बनाएं करोड़पति

PPF Account : आज के समय हर कोई बेहतर निवेश की जगह खोजता है। इसके लिए पीपीएफ आपकी मदद कर सकता है। इसके बारे में आपको जरुर पता होना चाहिए। क्यों कि हर महीने आपकी सैलरी से पीएफ का एक हिस्सा कट जाता है जो कि आपकी सेविंग होती है। ठीक उसी तरह एक खाता और भी होता है।

इसमें यदि आपने निवेश शुरु कर दिया तो आप कुछ ही सालों के बाद करोड़पति बन जाएंगे। हम यहां पर पीपीएफ स्कीम के बारे में बात कर रहे हैें। जिसमें करोडो लोग निवेश करते हैं। आज हम आपको जानकरी देंगे कि पीपीएफ में हर महीने कितना निवेश करने से आप करोड़पति बना जाएंगे।

सिर्फ 500 रुपये में ओपन हो जाता है खाता

बता दें पीपीएफ जीरो रिस्क वाली सेविंग स्कीम है। इसमें आपको 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है और इनकम टैक्स में भी बेनिफिट मिलता है। आप सिर्फ 500 रुपये में अपना पीपीएफ खाता ओपन करा सकते हैं।

हर साल कम से कम 500 रुपये और मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। चलिए जानते हैं कि कितना निवेश करने के बाद इस खाते में 1 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे।

जानें कैसे मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

पीपीएफ खाते का लॉगिन पीरियज 15 सालों का होता है। यानि कि 15 सालों तक आप पैसा नहीं निकाल सकते हैं। इसके बाद भी इसे 5-5 सालों के लिए बढ़ा सकते हैं। यानि कि कुल मिलाकर 25 सालों तक सेविंग कर सकते हैं। अब यदि आप मंथली 25 साल तक 12,500 रुपये के लिए बढ़ा सकते हैं यानि कि कुल मिलार 25 सालों तक सेविंग कर सकते हैं।

अब यदि आप हर महीने 25 सालों तक 12 हजार रुपये इस खाते में जमा करते हैं तो आपको 1 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस प्रकार यदि आप 10,000 रुपये हर महीने जमा करते हैं तो 80 लाख रुपये से ज्यादा आपके हाथ में होंगे।

इस खाते को आप बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस से ओपन कर सकते हैं। देश का कोई भी नागरिक इसे ओपन करा सकता है। इसकी खास बात ये है कि इसमें टैक्स सेवंग होती है और मैच्योरिटी के बाद मिलने वाली रकम पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है। अगर आपने अभी तक कहीं निवेश नहीं किया है तो आप इस ऑप्शन का चुना कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.