होंडा सिटी को टक्कर देने आई नई सेडान, एलिवेट SUV को भी छोड़ा पीछे

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी जुलाई सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी भारतीय बाजार में अभी सिर्फ 3 मॉडल बेच रही है। इसमें 2 सेडान और 1 SUV शामिल है। खास बात ये है कि होंडा के लिए पिछले कुछ महीने से सेडान सेगमेंट में कमजोर पड़ने वाली अमेज ने शानदार प्रदर्शन किया है।

जून में एलिवेट की सेल्स सबसे ज्यादा रही थी, लेकिन पिछले महीने अमेज ने सभी को चौंका दिया। इतनी ही नहीं, पिछसे 6 महीने के दौरान अमेज बिक्री के मामले में सिटी और एलिवेट से आगे निकल गई।होंडा की पिछले महीने की सेल्स की बात करें तो ये 6 महीने के दौरान ये दूसरी सबसे कम सेल्ल रही।

मई और जून की तुलना में होंडा को ओवरऑल मंथली सेल्स गिर गई। कंपनी ने फरवरी में 7,142 यूनिट, मार्च में 7,071 यूनिट, अप्रैल में 4,351 यूनिट, मई में 4,822 यूनिट, जून में 4,804 यूनिट और जुलाई में 4,624 यूनिट बिकीं। दूसरी तरफ, पिछले महीने अमेज की 2,327 यूनिट, सिटी की 957 यूनिट और एलिवेट की 1,340 यूनिट बिकीं।

होंडा कार्स पर अगस्त पर डिस्काउंट

इस महीने एलिवेट SUV पर 65,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर मिलने वाले डिस्काउंट में लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज और कैश डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा, होंडा एलिवेट SUV के ओनर्स को 3 साल का फ्री मेंटेनेंस भी ऑफर कर रही है।

होंडा एलिवेट के चार वैरिएंट SV, V, VX और ZX। बेस आते हैं। SV मॉडल को छोड़कर सभी वर्जन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। इस SUV की कीमत 11.58 लाख रुपए से शुरू होकर 16.20 लाख रुपए तक हैं।

होंडा अपनी सिटी और सिटी हाइब्रिड सेडान पर 90,000 रुपए तक की डिस्काउंट दे रही है। सेडान के ICE-ओनली वैरिएंट के लिए ऑटोमेकर द्वारा 88,000 रुपए के बेनिफिट दिए जा रहे हैं। इन बेनिफिट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज और लॉयल्टी बेनिफिट भी शामिल हैं।

एलिवेट की तरह सिटी और सिटी हाइब्रिड भी इस महीने 3 साल के मेंटेनेंस पैकेज भी शामिल है।होंडा कार्स इंडिया के पोर्टफोलियो में एंट्री लेवल अमेज सेडान पर 96,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

अगस्त के अंत तक, होंडा अमेज को कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी प्रोग्राम और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा, कंपनी इस महीने कार खरीदने का ऑप्शन चुनने वाले खरीदारों के लिए 3 साल का मेंटेनेंस पैकेज भी दे रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.