इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड की डिमांड में जबरदस्त उछाल, 13 महीने के इंतजार के बाद होगी आपकी

इनोवा हाईक्रॉस की बुकिंग ओपेन होने के बाद से ही इसके हाइब्रिड वैरिएंट की सबसे ज्यादा डिमांड है। हाल ही में भारी डिमांड के चलते कंपनी ने इसके कुछ वैरिएंट की बुकिंग अस्थाई रूप से बंद कर दी है। टोयोटा की ये कार अभी भारत की की मोस्ट डिमांडिंग एमपीवी में से एक है।

तगड़ा माइलेज ऑफर करने वाली इस एमपीवी के हाइब्रिड वैरिएंट पर अभी भी काफी लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। ये कंपनी का ऐसा एकमात्र मॉडल है, जिसका वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा 13 महीने तक का है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का वेटिंग

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के बेस वैरिएंट (INNOVA HYCROSS -PETROL) की बात करें तो इसको घर लाने के लिए ग्राहकों को 6 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा। जुलाई 2024 में बुकिंग के दिन से ही इस 8-सीटर पेट्रोल एमपीवी पर 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

वहीं, इसके हाइब्रिड वैरिएंट पर बुकिंग के दिन से लभग 13 महीने का वेटिंग चल रहा है। फिलहाल, कंपनी ने हाइब्रिड वैरिएंट ZX और ZX(O) की बुकिंग अस्थाई रूप से रोक रखी है, जिस कारण इन दो वैरिएंट का वेटिंग पीरियड कुछ क्लियर नहीं है।

कई गजब फीचर्स से लैस

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के फीचर्स की बात करें तो इसमें 360-डिग्री कैमरा, ट्विन 10-इंच रियर पैसेंजर डिस्प्ले, 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे गजब फीचर्स हैं। 

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

इंजन पावरट्रेन, माइलेज और स्पीड

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 186ps की पावर और 206nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके नॉन हाइब्रिड वर्जन में भी यही इंजन लगा है, जो 174ps की पावर और 205nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसमें हाइब्रिड इंजन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि नॉन-हाइब्रिड वर्जन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है। इसके माइलेज की बात करें तो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट का माइलेज 21.1 किमी. प्रति लीटर है। इसमें पावरफुल स्पीड भी देखने को मिलती है। ये 8-सीटर एमपीवी 0 से 100 किमी.प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 9.5 सेकेंड में पकड़ सकती है।

कीमत कितनी है?

इस 8-सीटर एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस के कीमत की बात करें तो इनोवा हाईक्रॉस (INNOVA HYCROSS) की कीमत भारतीय बाजार में बेस मॉडल के लिए 19.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 30.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.