दमदार इंजन, शानदार फीचर्स संग ये 3 नई SUVs हैं तैयार, लॉन्च डेट भी हुई फाइनल

भारतीय ग्राहकों को बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की कारें खूब पसंद आ रही हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में 52 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले एसयूवी सेगमेंट की रही है।

इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टाटा नेक्सन, टाटा पंच और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर हैं। अब इस सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करने देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स से महिंद्रा और विदेशी कंपनी सिट्रोएन जल्द अपनी धांसू एसयूवी के साथ एंट्री करने वाली है। बता दें कि इनमें से 2 एसयूवी का लॉन्च डेट कंफर्म हो चुका है। आइए जानते हैं इन तीनों एसयूवी के बारे में विस्तार से।

Mahindra Thar Roxx

दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी पॉपुलर थार का 5-डोर वर्जन लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि अपकमिंग एसयूवी का नया नाम कंपनी ने महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) रखा है। अपकमिंग थार में डिजाइन के तौर पर नया ग्रिल, सर्कुलर एलइडी हेडलैंप के साथ एलइडी डीआरएल मिलेगा।

जबकि फीचर्स के तौर पर कार में 360-डिग्री कैमरा, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद रहेगा। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग महिंद्रा रॉक्स की कीमत 12,30 लाख रुपये से लेकर 19 लाख रुपये तक जा सकती है।

Tata Curvv

दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी कर्व को आने वाले 7 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। बता दें कि पहले टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च होगा। उसके बाद कंपनी टाटा कर्व का ICE वेरिएंट लॉन्च करेगी। फीचर्स के तौर पर टाटा कर्व में फ्रंट वेंटीलेटेड सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लेवल–2 ADAS टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।

टाटा कर्व EV अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर करेगी। भारतीय मार्केट में टाटा कर्व EV की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये से 24 लाख रुपये तक जा सकती है।

Citroen Basalt

दिग्गज फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन भारत में अपने पांचवें मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का अपकमिंग एसयूवी सिट्रोएन बसाल्ट होगी जिसको कंपनी अगस्त के पहले सप्ताह में लॉन्च करेगी। अपकमिंग एसयूवी में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 110bhp की अधिकतम पावर और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। भारतीय मार्केट में सिट्रोएन बसाल्ट की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 16 लाख रुपये तक जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.