बिक्री में पिछड़ रही इस कंपनी की ये कार, जुलाई में बड़ी मुश्किल से बिकी 252 यूनिट

भारत के तेजी से बढ़ते ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति सुजुकी बराबर की टक्कर दे रही है। लोगों के भरोसे के वजह से ही देश में सबसे ज्यादा बिक्री मारुति सुजुकी के कारों की है। लेकिन, मारुति सुजुकी इनविक्टो कंपनी का एक ऐसा मॉडल है, जो ज्यादा बिक्री हासिल करने में नाकाम रही है।

वहीं, दूसरी ओर सेम प्लेटफॉर्म पर बनी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस मार्केट में धूम मचा रही है। जुलाई 2024 में इनविक्टो की सिर्फ 251 कारें बिकीं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

मारुति सुजुकी ने प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो को काफी उम्मीदों के साथ लाया था। इसे प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा था।

कंफर्ट, स्पेस और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इनविक्टो को एक दमदार प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश करती थी। लेकिन, हकीकत इससे काफी अलग रही। इनोवा हाईक्रॉस जैसी इसकी रायवल कारें अच्छी बिक्री हासिल कर रही हैं, लेकिन इनविक्टो की बिक्री काफी कम हो रही है।

कुछ लोगों का मानना है कि इसकी कीमतें ज्यादा हैं। आइए इसकी पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

पिछले 6 महीने में मारुति इनविक्टो की बिक्री संख्या

महीना बिक्री संख्या
फरवरी 2024 365
मार्च 2024 348
अप्रैल 2024 193
मई 2024 193
जून 2024 128
जुलाई 2024 251

ऊपर चार्ट में मारुति इनविक्टो की पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट दी गई है, जिससे पता चलता है कि पिछले 6 महीने में इस कार की सबसे ज्यादा बिक्री फरवरी 2024 में 365 यूनिट की हुई थी। वहीं, सबसे कम बिक्री जून 2024 में 128 यूनिट की हुई थी।

मारुति सुजुकी इनविक्टो में फीचर्स की भरमार है, लेकिन इसकी कीमतें काफी ज्यादा हैं। ये अपने सेगमेंट में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और किया कैरेंस जैसी एमपीवी को टक्कर देती है।

मारुति इनविक्टो की कीमत

मारुति इनविक्टो दो वैरिएंट जेटा प्लस और अल्फा प्लस में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 25.05 लाख रुपये से शुरू होती है और 28.72 लाख रुपये तक जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.